SL vs ZIM 2nd ODI Dream 11 Prediction: जिम्बाब्वे टीम श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गई थी. अब दोनों टीमों की भिड़ंत दूसरे मुकाबले में 8 जनवरी को होगा. कुसल मेंडिस की अगुआई वाली मेजबान टीम इस मैदान में पिछले दोनों मैचों में जाीत दर्ज की है. जबकि ज़िम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगा. ऐस में हम आपको श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे ड्रीम 11 टीम ( SL vs ZIM 2nd ODI Dream 11 Prediction ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 बताने वाले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे ड्रीम 11 प्रिडिक्शन ( SL vs ZIM 2nd ODI Dream 11 Prediction )
विकेट-कीपर: कुसल मेंडिस ( Kusal Mendis ), सदीरा समरविक्रमा ( Sadeera Samarawickrama ).
बल्लेबाज: रयान बर्ल ( Ryan Burl ) , चैरिथ असलांका ( Charith Aslanka ), अविष्का फर्नांडो ( Avishka Fernando ).
ऑल-राउंडर: सिकंदर रज़ा (Sikander Raza ), वनिंदु हसरंगा ( Vanindu Hasranga ).
गेंदबाज: दुष्मंथा चमीरा ( Dusmantah Chameera ), दिलशान मदुशंका ( Dilshan Madushanka ), महेश तीक्षाणा ( Mahesh Theekshana ) , रिचर्ड नगारवा ( Richard Nagarva ).


Choice 1: कप्तान: सिकंदर रज़ा (Sikander Raza ), उप-कप्तान: दिलशान मदुशंका ( Dilshan Madushanka ).
Choice 2: कप्तान: कुसल मेंडिस ( Kusal Mendis ), उप-कप्तान: चैरिथ असलांका ( Charith Aslanka ).


श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे  पिच रिपोर्ट  ( SL vs ZIM Pitch Report )
श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे का मैच दोपहर 2:30 बजे से आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ,कोलंबो खेला जाएगा. अगर यहां की पिच की बात करें तो इस ग्राउंड पर बल्लोबाज गेंदबाज दोनों का मदद है. हालांकि, पहले इनिंग में बॉलर को इस विकेट पर ज्यादा एडजवांटेज मिलती है. वहीं, बल्लेबाजों को यहां पर ज्यादा स्कोर बनाने में काफी मशक्कत करना पड़ती है. यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं, क्योंकि दूसरे इनिंग के बनिस्बत पहले इनिंग में बैटिंग करना आसान रहता है. जबकि यहां पर 12 मैचों में 70 फीसदी मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं.
  
श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे संभावित प्लेइंग 11 ( Sri Lanka vs Zimbabwe Probable Playing 11 )


श्रीलंका संभावित प्लेइंग 11 ( Sri Lanka Probable Playing 11 )
अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, जेनिथ लियानगे, सहान अराचिगे, दासुन शनाका, दुष्मंथा चमीरा, महीश तीक्षाणा, जेफरी वेंडरसे, दिलशान मदुशंका.


ज़िम्बाब्वे संभावित प्लेइंग 11 ( Zimbabwe Probable Playing 11 )
तिनशे कामुनहुकामवे, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्रेग एर्विन (कप्तान), मिल्टन शुम्बा, सिकंदर रज़ा, रयान बर्ल, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), फ़राज़ अकरम, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तापीवा मुफ़ुद्ज़ा.