SA vs SL: साउथ अफ्रीका ने शनिवार को किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका पर 233 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. इस शानदार जीत के बाद प्रोटियाज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स में जबरदस्त फायदा हुआ है. साउथ अफ्रीका अब  भारत से पीछे दूसरे स्थान पर पहुंच गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्को यान्सन की अगुआई में प्रोटियाज गेंदबाजी आक्रमण ने दूसरी पारी में श्रीलंकाई बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया और अपने विरोधियों को महज 42 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया. यान्सन ने बेहतरीन गेंदबाजी की. 1991 में क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के फिर से एंट्री करने के बाद से दस विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए.


साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करने काफी संघर्ष किया. टीम ने लगातार एक के बाद एक विकेट गंवाए. लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान तेम्बा बावुमा ने 70 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को 191/10 तक पहुंचाया.


पहली पारी में 200 रन के आंकड़े को पार न कर पाने की वजह से प्रोटियाज गेंदबाजों ने दूसरे दिन भारी दबाव में मैदान संभाला और शानदार प्रदर्शन किया. मार्को यान्सन के शानदार 6.5 ओवर के स्पेल में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सात विकेट झटके. कैगिसो रबाडा ने एक और गेराल्ड कोएट्जी ने 2 विकेट के लेकर यान्सन की मदद की और मेहमान टीम को 42 रन पर समेट दिया और 149 रनों की बढ़त सृले ली.


12 साल पुराने रिकॉर्ड को छोड़ा पीछे
दूसरी पारी में साउत अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स और तेम्बा बावुमा ने शानदार बल्लेबाजी की.  स्टब्स ने 122 और बावुमा 113 रन बनाए. दोनों  श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका की तरफ से चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी 249 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. दोनों ने इस साजेधारी ने करीब 12 साल पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. इससे पहले साल 2012 में केपटाउन के न्यूलैंड्स में एबी डिविलियर्स और जैक्स कैलिस ने 192 रनों की  पार्टनरशिप की थी. 


चांडीमल और कप्तान डी सिल्वा की कोशिश बेकार 
साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी को 5 विकेट गिरने केबाद  366 रन पर घोषित कर दी और मेहमान टीम को 516 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. दिनेश चांडीमल और कप्तान धनंजय डी सिल्वा के बेहतरीन कोशिशों के बावजूद मेहमान टीम 282 रनों पर ढेर हो गई.  इस तरह से मेजबान टीम ने यादगार जीत हासिल की.


"मैन ऑफ द मैच" मार्को यान्सन ने क्या कहा?
इस मैच के हीरो रहे तेज गेंदबाज मार्को यान्सन ने कहा, "मैंने हमेशा पांच विकेट लेने का सपना देखा था, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि मैं 10 विकेट लूंगा, लेकिन आप इसी के लिए काम करते हैं. यह अभी तक समझ में नहीं आया है (पहली पारी के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए)। दूसरी पारी में, हमें लगा कि पिच थोड़ी सपाट, धीमी और नीची है, लेकिन 11 विकेट लेना एक सपना सच होने जैसा है."