SRH Vs KKR Dream11 Prediction: इन प्लेयर्स के दमखम दिखाने की उम्मीद! जानें फैंटसी टीम और पिच रिपोर्ट
SRH Vs KKR Dream11 Prediction: आज आईपीएल 2023 का 47वां मैच होने जा रहा है इससे पहले हम आपको एसआरएच बनाम केकेआर ड्रीम11 टीम (SRH Vs KKR Dream11 Team), पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11 की जानकारी देने वाले हैं.
SRH Vs KKR Dream11 Prediction: आज सनराइजर हैदराबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल का 47वां मैच खेला जाना है. सनराइजर हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ये मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. मैच को लेकर अलग-अलद प्रिडिक्शन किए जा रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें सनराइजर हैदराबाद ने 8 में से 3 मैच जीते हैं, और प्वाइंट्स टेबल पर पीछे से दूसरे स्थान पर है. वहीं बात करें कोलकाता नाइट राइडर्स की तो वह भी उसी कंडीशन में है. टीम ने 9 में से 3 मैच जीते हैं. आज साढ़े सात बजे ये मैच होना है. इससे पहले हम आपको सनराइजर हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स ड्रीम 11 टीम (SRH Vs KKR Dream11 Team) बताने वाले हैं. इसके साथ ही संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट की भी जानकारी देंगे. तो चलिए जानते हैं.
एसआरएच बनाम केकेआर ड्रीम 11 प्रिडिक्शन (SRH Vs KKR Dream11 Prediction)
विकेट कीपर- रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz), हेनरिक कलासीन (Heinrich Klaseen),
बैटर- रिंकू सिंह (Rinku Singh), वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer), अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma),
ऑलराउंडर- आंद्रे रसेल (Andre Russell), सुनील नारायण (Suneel Narine)
बॉलर- भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), टी नटराजन (T Natrajan), मयंक मारकंडे (Mayank Markande), अकील हुसैन (Akeal Hosein)
कप्तान- आंद्रे रसेल (Andre Russell)
उप कप्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullaj Gurbaz)
एसआरएच बनाम केकेआर पिच रिपोर्ट
आपको जानकारी के लिए बता दें ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है. पिछले पांच मैचों की बात करें तो यहां एवरेज स्कोर 171 रन रहा है. पहले खेले गए चार मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम 3 बार जीती है. ऐसे में जो टीम यहां से टॉस जीतती है वह पहले बैटिंग करना पसंद कर सकती है. ये पिच पेसर्स को काफी सपोर्ट करती है. इस सीजन में 62.5 फीसद विकेट्स पेसर्स ने ही लिए हैं.
एसआरएच संभावित प्लेइंग 11 (SRH Playing 11)
मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (c), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (wk), भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, अकील होसेन, मयंक मारकंडे, और टी नटराजन.
केकेआर संभावित प्लेइंग 11 (KKR Playing 11)
रहमानुल्लाह गुरबाज (wk), नारायण जगदीसन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, नीतीश राणा (c), वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा.