IPL 2024 SRH vs MI Innings Highlights: हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में इतिहास रच दिया है. SRH ने 8वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 बनाकर 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.  इसी के साथ हैदाराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया. हैदराबाद के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की. तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े. जबकि एडेन मारक्रम ने 28 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके अलावा हेनरिक क्लासेन सबसे ज्यादा 34 गेंदों में 80 रनों की उम्दा पारी खेली. ट्रेविस हेड ने 24 गेंदों में 42 रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा ने 23 गेंदों में 63 रनों का योगदान दिया.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा टोटल बनाने के मामले में आरसीबी के 17 साल पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. आरसीबी ने साल 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ 263 रनों का टोटल बनाया था.


यहां देखें टोटल रिकार्ड


277/3: SRH बनाम MI, हैदराबाद, 27 मार्च 2024 (  Today )
263/5: RCB बनाम PWI, बेंगलुरु, 2013
257/5: LSG बनाम PBKS, मोहाली, 2023
248/3: RCB बनाम GL, बैंगलोर, 2016
246/5: CSK बनाम RR, चेन्नई, 2010
245/6: KKR बनाम PBKS, इंदौर, 2018


पहली पारी में क्या-क्या हुआ?
मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. जो मुंबई के लिए बहुत अफसोसनाक है, क्योंकि पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने जो किया है शायद क्रिकेट के इतिहास में दशकों तक दर्ज रहेगा. SRH ने 20 ओवर में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बना डाला.


पहली पारी में बललेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को ऑपनर ट्रेविस हेड और मयंक अग्रवाल अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने पहली विकेट के लिए 45 रनों की पार्टनरशिप  की.


इसके बाद ट्रेविस हेड ने मयंक अग्रवाल के साथ दूसरे विकेट के लिए  23 गेंदों में 68 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की. हालांकि इसके बाद हेड 8वें ओवर में 258.33 की शानदार  स्ट्राइक रेट से 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, 13वें ओवर में अभिषेक शर्मा भी 63 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. शर्मा ने 273.91 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. 


इसके बाद साउथ अफ्रीकी स्टार हेनरिक क्लासेन और एडन मार्करम ने  चौथे विकेट के लिए 55 गेंदों में 116* रनों की नाबाद तूफानी साझेदारी की. इस दौरान क्लासेन ने 235.29 के स्ट्राइक रेट से 80 रन बनाए, जबकि एडेन मार्करम ने  42 रन बनाए. 


मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ों की सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की. आईपीएल में इस मैच से डेब्यू करने वाले क्वेना मफाका ने 4 ओवर में 66 रन लुटाए. जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 4 ओवर में 46 रन खर्चे किए. हालांकि, उन्होंने 1 विकेट लिया. इसके अलावा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी ने 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 57 रन दिए. वहीं, टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 36 रन खर्च किए.