SRH Vs RR: हैदराबाद और राजस्थान (SRH VS RR) के बीच आईपीएल का चौथा मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 72 रनों से जीत दर्ज कर ली है. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जिसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी राजस्थान के बल्लेबाजों ने आते ही तूफानी शॉट खेलने शुरू कर दिए. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जैसवाल (Yashasvi Jaiswal) और जॉस बटलर (Jos Buttler) ने शानदार इनिंग खेली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को पहला झटका बटलर के रूप में 85 के स्कोर पर लगा. बटलर ने महज़ 22 गेंदों में 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस इनिंग में उन्होंने 3 छक्के और 7 चौके भी जड़े. वहीं दूसरा विकेट 139 के स्कोर पर यशस्वी जैसवाल (Yashasvi Jaiswal) के तौर पर गिरा. जैसवाल ने भी 54 रन बनाए. उन्होंने बना छक्का मारे 9 चौके लगाए. वहीं तीसरा झटका देवदत्त पडिक्कल के तौर पर 151 के स्कोर पर लगा. देवदत्त सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने. इसके अलावा चौथा झटका रियार पराग के तौर पर 170 के स्कोर पर लगा. पराग भी सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए. 


पांचवा झटका कप्तान संजू सैमसन के रूप में लगा. उन्होंने 32 गेंदों में 54 रन बनाए. इस दौरान सैमसन ने 4 छक्के और 3 चौके भी जड़े. आखिर में शिमरन हेटमायर ने 16 गेंदों में 22 रन बनाए और टीम के स्कोर को 203 तक बना दिया. साल 2023 का यह पहला 200+ स्कोर है, जो राजस्थान के नाम रहा है. 


जवाब में हैदराबाद को पहले ही ओवर में दो झटके लगे गए. इसके बाद से टीम संभल ही नहीं पाई. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 0, मयंग अग्रवाल 27, राहुल त्रिपाठी 0, हैरी बुक 13, वॉशिंगटन सुंदर 1, ग्लेन फ्लिप्स 8, अब्दुल समद नॉट आउट 32, आदिल रशीद 18, भुवनेश्वर कुमार 6 और उमरान मलिक नॉट आउट 19 रन बनाए. इसी तरह हैदराबाद की पूरी टीम 131 रनों पर सिमट गई. 


राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन (Rajasthan Royals Playing 11):
संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल


सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन (SRH Playing 11):
भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, फजलहक फारुकी, टी नटराजन, उमरान मलिक और आदिल रशीद


ZEE SALAAM LIVE TV