IND vs SL Women Asia Cup Final: श्रीलंका क्रिकेट महिला टीम ने महिला एशिया कप 2024 में इतिहास रच दिया है. फाइनल मुकाबला आज यानी 28 जुलाई को दांबुला में खेला गया, जिसमें श्रीलंकाई टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत है सबसे सफल टीम
महिला एशिया कप में भारत सबसे सफल टीम है. अब तक महिला एशिया कप के 9 सीजन (2024 समेत) आयोजित हो चुके हैं, जिनमें से 7 बार भारतीय टीम चैंपियन रही है. आखिरी बार महिला एशिया कप 2022 में खेला गया था, तब भारत ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी जीती थी.



श्रीलंका ने रच दिया इतिहास
महिला एशिया कप के पिछले 8 सीजन में से बांग्लादेश ने सिर्फ एक बार साल 2018 सीजन जीता है. भारत ने 7 बार जीत हासिल की है, लेकिन इस 9वें सीजन में श्रीलंकाई टीम ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. वहीं पाकिस्तान की टीम अब तक कोई भी महिला एशिया कप खिताब नहीं जीत पाई है.


इस हार के साथ ही भारतीय टीम दूसरी बार महिला एशिया कप का फाइनल मुकाबला हार गई है. भारतीय टीम सभी 9 सीजन के फाइनल में पहुंची है, जहां 2018 में बांग्लादेश और अब श्रीलंका ने उसे हराया. वहीं श्रीलंकाई महिलाएं इससे पहले 5 बार खिताबी मुकाबला हारी थीं, लेकिन अब उन्होंने छठी बार खिताब अपने नाम कर लिया है.


टीम इंडिया प्लेइंग स्कॉड
स्मृति मंधाना, शेफ़ाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान),  दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह.


श्रीलंका प्लेइंग स्कॉड
विष्मी गुणारत्ने , नीलाक्षी डिसिल्वा, हसिनी परेरा, कविशा दिलहारी, चमरी अतापत्तू (c), हर्षिता समाराविक्रमा,  अनुष्का संजीवनी, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शिनी, उदेशिका प्रबोधनी, सचिनी निसांसला.