SA vs SL: साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे श्रीलंका ने टेके घुटने, दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
SL vs SA 1st Inning Report: श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 30 गेंदों पर 19 रन विकेट कीपर कुसल मेंडिस ने बनाए, जबकि अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने 16 गेंदों का सामना कर 16 रनों की पारी खेली. जबकि कामिंदु मेंडिस ने 11 रनों का योगदान दिया.
SL vs SA 1st Inning Report: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के चौते मैच में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने है. न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंकाई टीम के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम महज 19.1 ओवर में 77 रनों पर ही सिमट गई. यह श्रीलंका का टी20 प्रारूप में न्यूनतम स्कोर है.
श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 30 गेंदों पर 19 रन विकेट कीपर कुसल मेंडिस ने बनाए, जबकि अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने 16 गेंदों का सामना कर 16 रनों की पारी खेली. जबकि कामिंदु मेंडिस ने 11 रनों का योगदान दिया.
4 बल्लेबाज बिना खाता खोले पवैलियन लौटे....
श्रीलंका के 4 बल्लेबाज बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए. जबकि 8 बैट्समैन दहाई का आंकड़ा पार करने में भी नाकाम रहे. श्रीलंका के लिए विकेट कीपर कुसल मेंडिस, कमिंदु मेंडिस और ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ही दहाई का आंकड़ा छूने में सफल रहे.
साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का कहर
इस दौरान साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों की जमकर कलास लगाई. तेज गेंदबाज एर्निक नॉर्खिया ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. उन्होंने चार ओवर के स्पैल में महज 7 रन खर्च किए. इसके अलावा पेसर कैगिसो रबाडा और स्पिनर केशव महाराज ने दो-दो विकेट लिए. वहीं, ओटनेल बार्टमैन को एक सफलता मिली.
इससे पहले श्रीलंका सबसे कम स्कोर कितना था?
इससे पहले इस फॉर्मेट में श्रीलंका का सबसे कम स्कोर 82 रन था. टीम इंडिया के खिलाफ श्रीलंकाई टीम साल 2016 में सिर्फ 82 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी, लेकिन आज उससे भी कम स्कोर 77 रनों पर सिमट गई.
बतातें चलें कि श्रीलंका और साउथ अफ्रीका दोनोें का यह वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच है. इस तरह से मेगा इवेंट में श्रीलंका की शुरुआत काफी रही, जबकि प्रोटियाज ने दमदार शुरुआत की.