SMAT 2023: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ई के मैच में मंगलवार को दिल्ली ने मध्य प्रदेश को सात विकेट से हरा दिया. इस जीत में कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR ) के लिए खेलने वाले लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने बेहतरीन बॉलिंग की और अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 13 रन देकर पांच विकेट लिए. जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और युवा गेंदबाज हर्षित राणा ने दो-दो विकेट लिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत मध्य प्रदेश को सिर्फ 115 रन 9 विकेट गिरा दिए. लक्ष्य का पीछ करने उतरी दिल्ली की टीम की तरफ से बल्लेबाज आयुष बदोनी ने नाबाद 44 रन और हिम्मत सिंह ने भी नाबाद 27 रन बनाए, दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई.  इसी साझेदारी की मदद से दिल्ली ने 19.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया.
  
दूसरी तरफ,  रांची में खेले गए मैच में पंजाब ने आंध्र प्रदेश को 105 रनों से करारी शिकस्त दी. पंजाब की तरफ से ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा 112 रनों के जबरदस्त पारी खेली, उन्होंने इस दौरान 51 गेंदों का सामना किया जिसमें नौ चौके और 9 छक्के  शामिल हैं.  पंजाब ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 275 रनों विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में खेल उतरी आंध्र प्रदेश की टीम सिर्फ 170 रन ही बना पाई.हालांकि, आंध्र प्रदेश टीम की तरफ से रिकी भुई एकेल रहते रहे उन्होंने इस दौरान की 52 गेंदों का सामना कर  104 रनों की नाबाद पारी खेली.


पंजाब ने टी20 क्रिकेट दर्ज किया रिकॉर्ड
पंजाब  ने 275 रन बनाकर टी20 टूर्नामेंट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है.  इसस पहले ये रिकॉर्ड मुंबई के नाम था, जिन्होंने सिक्किम के खिलाफ साल 2019 में चार विकेट खोकर पर 258 बनाए थे.  


सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप ए केमुकाबले में मुंबई ने मेघालय को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. मेघालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के खिलाफ 65 रन ही बनाने में शपल हुए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने सिर्फ 9.4  ओवर में ही दिए गए लक्ष्य को हासिल कर लिया.