T20 World Cup 2024: ICC ने 1 जून से  वेस्टइंडीज और USA की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 26 मैच अधिकारियों का ऐलान किया है, जिसमें 20 अंपायर और छह मैच रेफरी हैं. इस लिस्ट में रिचर्ड इलिंगवर्थ, कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी और पॉल रीफेल जैसे दिग्गज अंपायर शामिल हैं. इन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी अंपायरिंग की थी. खास बात यह है कि इस फेहरिस्त में तीन भारतीय भी शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन तीन भारतीयों को मिली जिम्मेदारी 
आईसीसी ने भारत की तरफ से नितिन मेनन, जवागल श्रीनाथ और जयारमन मदनगोपाल टी20 वर्ल्ड के लिए नामित किया है. श्रीनाथ मेगा इवेंट में  मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे. जबकि मेनन और जयारमन अंपायरिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. 


20 अंपायर..., 55 मैच
आईसीसी मेगा इवेंट में सभी 20 अंपायर अमेरिका और वेस्टइंडीज की  नौ अलग-अलग मैदानों पर 55 मैचों में अपनी सेवाएं देंगे, जिसमें प्रसिद्ध आईसीसी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ, कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी और पॉल रीफेल भी शामिल होंगे. इसके अलावा मदनगोपाल, सैम नोगाजस्की, अल्लाहुद्दीन पालेकर, राशिद रियाज और आसिफ याकूब भी आईसीसी इवेंट में अंपायरिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे.


वहीं, आईसीसी ने  ​​छह रेफरी टोटल 55 मैचों के लिए चुना है, जिसमें श्रीनाथ के अलावा रंजन मदुगले, जेफ क्रो और एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट जैसे प्रसिद्ध मैच रेफरी शामिल हैं.


आईसीसी की एक नोटिफिकेशन में आईसीसी के महाप्रबंधक वसीम खान ने कहा, "चयनित दल के भीतर, हमारे पास अनुभवी मैच अफसरों और अन्य उच्च प्रदर्शन करने वाले सदस्यों की भरमार है, जिन्हें उनके मजबूत और निरंतर प्रदर्शन के लिए पहचाना जाता है. हमने जो टीम इकट्ठी की है उस पर हमें गर्व है. हमें विश्वास है कि हमारे अफसर जोरदार प्रदर्शन करेंगे."


टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मैच रेफरी और अंपायर
अंपायर:
क्रिस ब्राउन ( न्यूजीलैंड ), कुमार धर्मसेना ( श्रीलंका ), क्रिस गैफनी ( न्यूजीलैंड ), माइकल गॉफ ( इंग्लैंड ), एड्रियन होल्डस्टॉक ( दक्षिण अफ्रीका ), रिचर्ड इलिंगवर्थ ( इंग्लैंड ), अल्लाहुदीन पालेकर ( दक्षिण अफ्रीका ), रिचर्ड केटलबोरो ( इंग्लैंड ), जयारमन मदनगोपाल ( भारत ), नितिन मेनन ( भारत ), सैम नोगाजस्की ( ऑस्ट्रेलिया ), अहसान रजा ( पाकिस्तान ), राशिद रियाज़ ( पाकिस्तान ), पॉल रिफ़ेल ( ऑस्ट्रेलिया, लैंग्टन रुसेरे ( जिम्बाब्वे  ), शाहिद सैकत ( बांग्लादेश ), रॉडनी टकर ( ऑस्ट्रेलिया ), एलेक्स व्हार्फ ( इंग्लैंड ), जोएल विल्सन ( वेस्ट इंडीज ), आसिफ याक़ूब( पाकिस्तान ).


मैच रेफरी: डेविड बून ( ऑस्ट्रेलिया ), जेफ क्रो ( न्यूजीलैंड ), रंजन मदुगले ( श्रीलंका ), एंड्रयू पायक्रॉफ्ट ( जिम्बाब्वे  ), रिची रिचर्डसन ( वेस्ट इंडीज ), जवागल श्रीनाथ ( भारत ).