T20 World Cup 2024 Prize Money: ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वेस्टइंडीज और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्राइज़ मनी की घोषणा कर दी है.आईसीसी ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने वाली टीम पर पैसों की बारिश कर दी है.  20 टीमों वाली इस टूर्नामेंट में खिताब पर कब्जा करने वाली टीम को ICC 2.45 मिलियन यूएस डॉलर्स यानी 20.4 करोड़ रुपये ईनाम के तौर पर देगी. वहीं, उप विजेता टीम को प्राइज़ मनी के तौर पर 1.28 मिलियन यूएस डॉलर्स यानी 10.6 करोड़ रुपये के करीब मिलेगी. अच्छी बात ये है कि इस बार आईसीसी टूर्नामेंट में निचले क्रम पर रहे टीमों को भी पैसों से मालमाल कर देगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


आईसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष ज्योफ एलार्डिस ने कहा: "यह आयोजन कई मायनों में ऐतिहासिक है, इसलिए यह उचित है कि खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि इसे प्रतिबिंबित करे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि दुनिया भर के करोड़ों प्रशंसकों का खिलाड़ियों द्वारा मनोरंजन किया जाएगा." 



ICC तकरीबन 93.51 करोड़ रुपये बांटेगी 
ICC ने भारतीय मुद्रा के हिसाब से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कुल 93.5 करोड़ का प्राइज़ फंड तैयार किया है. सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमों को करीब 6.54 (787,500 डॉलर) करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि सुपर-8 से आगे नही भड़ने वाली हर टीम को 382,500 अमेरिकी डॉलर( लगभग 3.17 करोड़ रुपये) मिलेंगे. वहीं, टूर्नामेंट में नौवें, 10वें, 11वें और 12वें पायदान पर पर रहने वाली हर टीम को 247,500 अमेरिकी डॉलर ( लगभग 3.17 करोड़ रुपये ) दी जाएगी.  13वें से 20वें स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 225,000 अमेरिकी डॉलर ( 1.87 करोड़ रुपये ) दिए जाएंगे.


टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की ये है प्राइज मनी
•  विजेता: लगभग 20.4 करोड़ रुपये
•  उप-विजेता: लगभग 10.6 करोड़ रुपये
•  सेमीफाइनल की दो टीमों के लिए: 6.5 करोड़ रुपये
•  दूसरे राउंड से बाहर होने वाली टीमों के लिए: 3.1 करोड़ रुपये
•  9वें से 12वें पायदान पर रहने वाली टीमों के लिए: 2.05 करोड़ रुपये
• 13वें से 20वें पायदान पर रहने वाली टीमों के लिए: 1.87 करोड़ 
•  पहले और दूसरे राउंड में जीतने वाली टीमों के लिए: 25.89 लाख रुपये


भारत अपने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को  आयरलैंड के खिलाफ करेगा. यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे प्रतीक्षित ब्लॉकबस्टर मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा. इसके बाद अपने ग्रुप A में मैच खत्म करने के लिए टूर्नामेंट के सह-मेजबान USA (12 जून) और कनाडा (15 जून) से खेलेंगे.


55 मैचों का यह इवेंट 28 दिनों तक वेस्टइंडीज और यूएसए के नौ मैदानों पर खेला जाएगा, जिसमें वेस्टइंडीज के छह और अमेरिका के 3 स्टेडियम शामिल हैं.  इस साल के टूर्नामेंट में टॉप-8 में पहुंचने के लिए पहले दौर में 40 मैच खेले जाएंगे.इसके बाद चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो त्रिनिदाद और टोबैगो और गुयाना में आयोजित होंगे. वहीं,29 जून को बारबाडोस में फाइनल साथ यह इवेंट समाप्त हो जाएगा.