T20 World Cup Prize Money: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त मेजबानी में 2 जून से हो रहा है.  बीस टीमों वाले इस टूर्नामेंट में इस बार कुल 55 मैचें खेली जाएंगी. वहीं, इस इवेंट का खिताबी मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत समेत तकरीबन सभी देशों ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीमों की घोषणा कर दी है. बीसीआई ने पिछले दिनों  रोहित शर्मा की अगुआई में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2024 अपने अभियान की शुरूआत आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को करेगी. इसके बाद टीम इंडिया अपने दूसरे मुकाबले में चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी. दोनों के बीच ये मैच 9 जून को खेला जाएगा. लेकिन क्या आपको पता है कि इस बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को प्राइज के तौर पर कितने पैसे देगी? अगर नहीं तो आइए जानते हैं.


विजेता और उप-विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश 
दरअसल, वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पर आईसीसी इस बार भी पैसों की बारिश करेगी, क्योंकि  टी20 वर्ल्ड कप 2024 की कुल प्राइज मनी 5.6 मिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपये में तकरीबन 46.77 करोड़ है. इस तरह से ICC खिताब पर कब्जा जमाने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर यानी 13.36 करोड़ भारतीय रुपए देगी. जबकि उप विजेता टीम  को 6.68 करोड़ रुपए मिलेंगे. यानी, टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हारने वाली टीम पर भी पैसों की बारिश होगी. इसके अलावा सेमीफाइनल खेलने वाली टीमों को भी आसीसीसी करोड़ों रुपपे प्राइज मनी देगी. 


सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों मिलेगे इतने पैसे?
वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को करीब 3.32 करोड़ रुपए मिलेंगे. जबकि सुपर-12 स्टेज से बाहर होने वाली टीमों को भी करोड़ों रुपये मिलेंगे. सुपर-12 में हारने वाली टीम के बीच आईसीसी 5.85 करोड़ रुपए को बराबर हिस्सों में बांटेगी.