India vs Ireland: भारत ने T20 World Cup 2024 में जीत से अभियान का आगाज किया है. न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है. आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 97 पर रन पर पूरी टीम आउट हो गई. जिसके बाद भारत ने 12.2 ओवरों में जीत हासिल कर लिया है. अब भारत का मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान से है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित शर्मा ने किया कमाल
भारतीय टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 52 रन बना डाले. जिसमें चार चौके और 3 छक्के शामिल हैं. इसी के साथ रोहति शर्मा ने  T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चार हजार रन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम को पछाड़ दिया है और दूसरे नंबर काबिज हो गए हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 सौ छक्के पूरे कर लिए हैं. वहीं, विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 36 रनों की नाबाद पारी खेली है. जिसमें उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाएं.


भारतीय गेंदबाज थे हावी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हिए आयरलैंड की टीम सिर्फ 16 ओवर में 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. आयरलैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबर नजर आ रहे थे, भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही आयरिश टीम पर हावी थी. इसके बाद आयरलैंड की एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए. ज्यादातर खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. डेलानी ने सबसे अधिक 14 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.


 प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली,  शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या,  जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह.


आयरलैंड की प्लेइंग-11: एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान),  जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जोशुआ लिटिल, बेन व्हाइट.