Rohit Sharma on T20 World Cup: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के तहत भारत-पाकिस्तान के मुकाबले से पहले प्रेस कांफ्रेंस की है. उन्होंने इस दौरान कई सवालों के जवाब दिए. रोहित शर्मा ने कहा है कि टी20 विश्व कप भारत को इतिहास बदलने का मौका देता है. भारत 2007 में टी20 विश्व कप का पहला संस्करण जीतने के बाद कोई विश्व खिताब नहीं जीत पाया है. कप्तान रोहित का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप भारत को पिछले कई वर्षों से विश्व कप नहीं जीत पाने का ट्रेंड बदलने का मौका दे रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित ने मैच पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह काफी चुनौतीपूर्ण है कि पिछले 9 वर्षों में हम कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं, यदि मैं गलत नहीं हूं. भारत जैसी टीम के साथ हमेशा काफी उम्मीदें रहती हैं और साथ ही निराशा भी रहती है."


रोहित ने कहा, "यह टूर्नामेंट हमें इस ट्रेंड को बदलने और अच्छा प्रदर्शन करने का मौका देता है. हम जानते हैं कि हमें अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलनी होगी. इसलिए हम एक बार में एक ही मैच लेंगे कि उस मैच में हमें अच्छा प्रदर्शन करना है. उसके बाद हम अगले मैच के बारे में सोचेंगे."


2007 के करिश्मे को करने की सम्भावना 2022 में भी दिखाई दे रही है. रोहित ने इसे टीम के लिए काफी चुनौतीपूर्ण बताया और कहा, "हम इसे दबाव नहीं कहेंगे लेकिन निश्चित रूप से यह हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होगा कि हम शीर्ष पर आएं."


यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच पर आया ओवैसी का रिएक्शन, बोले- 'यह भी नहीं खेलना था'


रोहित ने कहा, "मुझे लगता है कि अब मौका आ गया है कि हम यहां अच्छा प्रदर्शन करें. हमें कुछ चीजों पर ध्यान केंद्रित करना होगा ताकि वे सही रह सकें."


उन्होंने कहा कि टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान के दौरान अंतिम एकादश को लेकर लचीला रुख रखना चाहते हैं. हर मैच में एक दो बदलाव करने से भी उन्हें गुरेज नहीं है. भारत ने पिछले एक साल में टी20 क्रिकेट में 29 क्रिकेटरों को आजमाया है. 


रोहित शर्मा ने कहा,‘‘हम आंकड़ों पर भी गौर करते हैं. मैं अपनी अंतिम एकादश में बदलाव से परहेज नहीं करता. हर मैच में भी एक दो बदलाव किये जा सकते हैं." उन्होंने स्वीकार किया कि भारत ने आईसीसी टूर्नामेंटों में पिछले कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. उन्होंने इसे दबाव की बजाय चुनौती करार दिया. उन्होंने कहा,‘‘दबाव लगातार होता है. पाकिस्तान के खिलाफ जीतने को मैं चुनौती मानता हूं. हमने नौ साल से ICC टूर्नामेंट नहीं जीता है और ऐसी टीम होते हुए भी नहीं जीत पाना निराशाजनक है.’’


इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें.