Team India Squad for Asia Cup: एशिया कप के लिए भारतीय टीम की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है. जिसमें रोहित शर्मा को कप्तानी और केएल राहुल को उप कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा टीम में पूर्व कप्तान विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान रहेंगे. टूर्नामेंट 27 अगस्त से होगा. इसके अगले दिन 28 अगस्त को पाकिस्तान से मुकाबला होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा बीसीसीआई ने कहा कि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के कारण सलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे. वे वर्तमान में बेंगलुरु में एनसीए में हैं. तीन खिलाड़ियों श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को स्टैंडबाय के रूप में नामित किया गया है.


यह भी देखिए:


Jasprit Bumrah: एशिया कप से पहले भारत के बड़ा झटका, बाहर हुए जसप्रीत बुमराह


टीम के उपकप्तान केएल राहुल एक लंबे समय बाद टी-20 इंटरनेशल में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार सिर्फ आईपीएल खेला था. इसके बाद से वो इंटरनेशल टी-20 क्रिकेट से दूर हैं. हालांकि कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय टीम के इस खेमे में आईपीएल 2022 में सबसे महंगे बिकने वाले बल्लेबाज ईशान किशन को भी जगह मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.  



7 बार खिताब जीत चुका है भारत


एशिया कप 2022 में भारतीय टीम एक बार फिर मजबूत दावेदार है. भारत पिछले दो बार का चैंपियन है. इस टूर्नामेंट से पहले भारत 7 बार खिताब अपने नाम कर चुका है और 8वीं बार भारतीय जांबाज इस खिताब पर कब्जा करने उतरेंगे. भारत के बाद श्रीलंकाई टीम एशिया कप के खिताब पर पांच बार चैंपियन अपना कब्जा किया है और छह बार रनर अप रही है. इसके अलावा पाकिस्तान की टीम ने दो बार यह खिताब जीता है.


यह भी देखिए:
Asia Cup 2022: 'मौका-मौका' के बाद अब भारत ने एशिया कप के लिए जारी किया वीडियो; रोहित ने कही ये बात


28 अगस्त का भारत-पाकिस्तान का मुकाबला


भारतीय टीम का पहला ही मैच पाकिस्तान से होगा. हालांकि यह मैच टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला होगा. 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान दुबई में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. इससे पहले आखिरी बार भारतीय और पाकिस्तान का मुकाबला टी-20 वर्ल्डकप में हुआ था. जिसमें भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था. 


Team India for Asia Cup 2022 (एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम)


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.


ZEE SALAAM LIVE TV