Mohammed Siraj & Nikhat Zareen: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और दो बार की वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज निकहत ज़रीन को लेकर तेलंगाना सरकार एक बड़ा फैसला लेने जा रही है. राज्य सरकार दोनों स्टार को ग्रुप-1 की नौकरी देने पर विचार कर रही है. इसको लेकर घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि प्रस्ताव पर कैबिनेट चर्चा करेगी और इसके बाद निर्णय लिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेवंत रेड्डी ने विधानसभा में याद दिलाते हुए कहा कि टी20 विश्व कप खिताब पर कब्जा  जमाने वाले भरतीय टीम में सिराज भी टीम का हिस्सा थे. उन्होंने इस दौरान भारतीय टीम में सिराज के योगदान पर भी प्रकाश डाला. सीएम ने सिराज की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने प्रदर्शन से न सिर्फ राज्य को बल्कि देश को भी बहुत गौरव दिलाया है.


सिराज बनेंगे डीएसपी
उन्होंने कहा कि सिराज को स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा ग्रुप -1 की नौकरी से सम्मानित किया जाएगा.  सिराज अगर पुलिस बल में शामिल होने का विकल्प चुनते हैं तो वह पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जैसे उच्च पदों की जिम्मेदारी दी जाएगी. 


सीएम ने निकहत की तारीफ
वहीं, मुख्यमंत्री रेवंत ने लगातार दो बार  (2022 और 2023) वर्ल्ड चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीतने वाली निकहत ज़रीन की तारीफ करते हुए बीआरएस पर जमकर हमला बोला. उन्होंन कहा कि उल्लेखनीय उपलब्धियों के बावजूद पूर्व बीआरएस सरकार ने मुक्केबाज निकहत ज़रीन को सम्मानित नहीं किया. बीआरएस निकहत को नियुक्त करने में विफल रही, जबकि वह निज़ामाबाद की रहने वाली हैं. वहीं सिराज हैदराबाद के रहने वाले हैं.


सीएम ने आश्चर्य जताया कि निकहत को पिछली बीआरएस सरकार ने नौकरी क्यों नहीं दी. निकहत इस समय पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रही हैं. अगर निकहत भी पुलिस बल चुनती है तो उन्हें ग्रुप-1 की नियुक्तियों से सीधे डीएसपी के रूप में नियुक्ति मिलेगी.