Team India T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप का आगाज जल्द ही होने वाला है. कल 16 अगस्त से वॉर्मअप मैचों की शुरूआत होने जा रही है. टीम इंडिया पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी. यह कप भारत के लिए काफी अहम होने वाला है. करोड़ों भारतीय फैंस टीम के लिए दुआएं कर रहे हैं. लेकिन भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप अपने नाम करना इतना आसान नहीं होगा. टीम को इसके लिए काफी मजबूती से फाइट करना होगा. ऐसे में आज हम आपको पांच ऐसे प्लेयर्स बताने वाले हैं जिससे टीम को हर हाल में सावधान रहना होगा.


मोहम्मज रिजवान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान के विकेटकीपर और बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. उनके पास पिच पर खड़े होकर मैच को बदलने की काबिलियत है. आपको बता दें रिजावन इस साल टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं. 23 अक्टूबर को होने वाले मैच में भारत को उन्हें क्रीज पर नहीं टिकने देना होगा. 


जोस बटलर


जोस बटलर अपनी आक्रमक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. वह जिस तरह फॉर्म में चल रहे हैं उससे साफ हो रहा है कि वह भारत के लिए राह रोड़ा बन सकते हैं. बटलर ने इंग्लैंड के लिए 94 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2312 जड़े हैं. वह कम गेंदों में ज्यादा रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. 


जोस हेजलवुड


ऐसा माना जाता है कि ऑस्ट्रेलियाई पिच तेज गेंदबाजों को हमेशा सपोर्ट करती है. ऐसे में हेजलवुड भारत के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो सकते हैं. उनके पास पेस के साथ स्विंग करने की काबिलियत है. इसके अलावा उन्हें घरेलू प्रस्थितियों का भी काफी फायदा मिलेगा. वह इस वक्त नंबर एक रैंकिंग वाले गेंदबाज हैं.


वानिंदु हसरंगा


श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा भी इस वक्त काफी लय में चल रहे हैं. उनकी लाइन लेंग्थ भारत के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो सकते है. वह गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में 10वें स्थान पर आते हैं. वह जिस तरह टी20 फॉर्मेट में बॉलिंग करते हैं उससे आसानी से सामने वाली टीम पर प्रेशर बनता है और विकेट भी निकलते हैं.