New Zealand: न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी ने ऐलान किया है कि वह दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ ब्लैक कैप्स की घरेलू टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. साउथी का कहना है कि हैमिल्टन में अपने घरेलू मैदान पर तीसरा टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट होगा. साउथी ने न्यूजीलैंड की हाल ही में भारत पर 3-0 की जीत से पहले टेस्ट कप्तानी टॉम लैथम को सौंप दी थी. वह न्यूजीलैंड के उन छह खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने 100 से अधिक टेस्ट खेले हैं.


दूसरी पॉजीशन पर हैं साउथी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

35 साल के साउथी, जो न्यूजीलैंड के टेस्ट विकेट लेने वालों की लिस्ट में रिचर्ड हैडली के बाद 385 विकेट लेकर दूसरी पॉजीशन पर हैं पर हैं. साउथी ने 161 ओडीआई यानी वन डे इंटरनेशनल और 126 ट्वेंटी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. उन्होंने कहा, "न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करना ही मेरा सपना था."


क्या बोले साउथी?


साउथी ने इस बात का ऐलान करते हुए कहा,"18 सालों तक ब्लैक कैप्स के लिए खेलना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान और सौभाग्य की बात है, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं उस खेल से दूर हो जाऊं जिसने मुझे इतना कुछ दिया है." उन्होंने कहा, "यह एक अद्भुत सफर रहा है और मैं इसमें कुछ भी नहीं बदलना चाहूंगा."


अंडर 19 से करियर की शुरुआत


साउथी ने 2008 में नेपियर में इंग्लैंड के खिलाफ़ 19 साल की उम्र में अपना टेस्ट करियर शुरू किया था, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 5-55 और दूसरी पारी में नाबाद 77 रन बनाए थे. वह टेस्ट में 300, एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 200 और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.


ब्लैक कैप्स के कोच गैरी स्टीड ने न्यूजीलैंड टीम में साउथी के योगदान की सराहना की है. उन्होंने कहा, "टिम की सहनशीलता और लचीलापन शानदार रहा है." उन्होंने आगे कहा,"वह एक अविश्वसनीय रूप से कठिन प्रतियोगी है जो बड़े मौकों के लिए खुद को तैयार रखता है और शायद ही कभी चोटिल होता है." इंग्लैंड की सीरीज 28 नवंबर को क्राइस्टचर्च में शुरू होगी. दूसरा टेस्ट 28 दिसंबर से वेलिंगटन में होगा.