Latest icc Rankings: भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब परफार्मेंस की वजह से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. विराट कोहली करीब 10 सालों बाद ICC टेस्ट रैंकिंग के टॉप 20 की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं. उनके साथ-साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी टॉप 25 से बाहर आ गए हैं. कल जारी हुई ICC टेस्ट रैंकिंग में विराट और रोहित दोनों को नुकसान हुआ है, वहीं ऋषभ पंत और शुभमन गिल इस लिस्ट के मुताबिक फायदे में हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत दूसरे नंबर पर बरकरार
इस लिस्ट के मुताबिक भारत को सीरीज हराने का न्यूजीलैंड को काफी फायदा हुआ है. वह एक प्वाइंट की छलांग लगाकर 5वें नंबर पर पहुंच गई है. न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पीछे कर दिया है. लेकिन भारत अभी भी दूसरे स्थान पर ही मौजूद है. 


10 साल बाद फिर से विराट टॉप 20 से बाहर 
बल्लेबाज विराट कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ खास कमाल करने में नाकाम साबित हुए. वह पिछले 10 पारियों में महज 192 रन ही बना पाए, जिसकी वजह से उनको करीब 8 प्वांइट्स का नुकसान हुआ और वह 14वें स्थान से हटकर 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं. इससे पहले वह साल 2014 में अपनी खराब प्रदर्शन की वजह से टॉप 20 के लिस्ट से बाहर हुए थे. 


 



ऋषभ पंत की टॉप 10 में एंट्री 
विराट कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा को भी काफी नुकसान हुआ है. रोहित शर्मा पहले 24वें स्थान पर थे लेकिन अब वह 26 स्थान पर पहुंचे गए हैं. वहीं काफी वक्त से क्रिकेट से दूर ऋषभ पंत ने अपने खेल से सभी को हैरान करते हुए टॉप 10 में एंट्री मार ली है. ऋषभ पंत 6वें नंबर पर पहुंच गए हैं, वहीं शुभमन गिल भी 16वें नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गए. 


यशस्वी जायसवाल बने भारत के टॉपर
भारत के टेस्ट बैटर्स में टॉप लिस्ट में यशस्वी जायसवाल बने हुए हैं, हालांकि उन्हें भी न्यूजीलैंड सीरीज हारने का नुकसान हुआ है, और वह एक प्वाइंट का नुकसान झेलकर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. पहले नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट और दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं. 


रवींद्र जडेजा टॉप ऑलराउंडर
बल्लेबाजों के अलावा अगर बात गेंदबाजों की करें तो न्यूजीलैंड सीरीज हारने का नुकसान गेंदबाजों को भी हुआ है, जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर और अश्विन पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. पहले ये दोनों पहले और दूसरे नंबर पर थे. लेकिन रवींद्र जडेजा को अपने ऑलराउंडर परफार्मेंस की वजह से इस लिस्ट में फायदा हुआ है, वह 2 स्थान की छलांग लगातर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं.