T20 World Cup 2022: भारतीय टीम को पेश किया गया ठंडा खाना, तो इस सीनियर ने किया तगड़ा पलटवार
T20 World Cup 2022: टीम इंडिया को दिए गए खाने को लेकर तनाज़ा जारी है. अब इस मामले को लेकर भारत के साबिक़ (पूर्व) सीनियर बल्लेबाज़ का बयान सामने आया है. उन्होंने मेहमान नवाज़ी को लेकर तंज़ कसा है. पढ़ें पूरा मामला
Virender Sehwag on Team India Food: पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जीत के बाद प्रैक्टिस सेशन के दौरान हिन्दुस्तानी टीम को दिए जाने वाले खाने को लेकर काफी तनाज़ा हो रहा है.अब इस मामले को लेकर भारत के साबिक़ (पूर्व) सीनियर बल्लेबाज़ सहवाग का बयान आया है. उन्होंने भारतीय टीम को पेश किए गए खाने को लेकर ट्विटर पर अपना रिएक्शन दिया है.
सहवाग ने क्या बात कही?
वीरेंद्र सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया की मेहमान नवाज़ी को लेकर कहा है कि- वो दिन गए जब मुझे लगता था कि वेस्टर्न कंट्रीज़ में अच्छी मेहमान नवाज़ी होती है. लेकिन अब मुझे लगता है कि भारत ही है जहां अच्छी सहूलत दी जाती है. इस ट्वीट के बाद बाद लोगों के ख़ूब रिएक्शन आ रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि इस बात में कोई शक नहीं है कि भारत की मेहमान नवाज़ी सबसे बेहतर है.
क्या है पूरा मामला?
सिडनी में नीदरलैंड (Ind vs Ned) के ख़िलाफ़ होने वाले मैच से पहले भारत ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया था. लेकिन इसके बाद जब प्लेयर्स को खाना पेश किया गया तो वह बिल्कुल ठंडा था. जानकारी के मुताबिक़ खाने में सिर्फ़ सैंडविच, टमाटर और खीरे शामिल थे. इस ख़राब सर्विस से इंडियन प्लेयर्स काफ़ी नाराज़ हुए और इसकी शिकायत मैनेजमेंट से की और खाने की क्वालिटी पर सवाल उठाए.
ये मामला सामने आने के बाद ऑस्टेलिया की मेहमान नवाज़ी की काफी फज़ीहत हुई. लोगों ने सोशल मीडिया आईसीसी को काफी ट्रोल भी किया. इस मामले में कई सीनियर के रिएक्शन भी सामने आए. आपको बता दें कि भारत 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के ख़िलाफ़ अपना टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा मुक़ाबला खेलने वाली है. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच खेलकर जीत अपने नाम की थी.