WI vs IND Dream11 Prediction: भारत और वेस्ट इंडीज के बीज टेस्ट सीरीज का पहला मैच होना है. भारतीय क्रिकेट टीम वेस्ट इंडीज के दौरे पर है. पहला मैच विंडसर पार्क में हो रहा है. भारत इस फॉर्मेट में पहले काफी वक्त से सही रही है. इस बार टीम की उप-कप्तानी अजिंक्या रहाणे कर रहे हैं. अगर पिठले पांच मैचों की बात करे तो टीम ने दो मैच जीते हैं और एक ड्रॉ हुआ है. वहीं वेस्ट इंडीज के वल एक मैच ही जीत पाई है. इस बार टीम को बड़ी सावधानी के साथ खेलना होगा, क्योंकि कई नए प्लेयर्स के लिए ये पिच बिलकुल अलग होने वाली है. आज हम आपको वेस्टइंडीज बनाम इंडिया ड्रीम11 टीम (WI vs IND Dream11 Team) की जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.


वेस्टइंडीज बनाम इंडिया ड्रीम11 प्रिडिक्शन (WI vs IND Dream11 Prediction)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकेट कीपर- ईशान किशन (Ishan Kishan)
बैटर- रोहित शर्मा (Rohit Sharma), करैह ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), विराट कोहली (Virat Kohli).
ऑलराउंडर- जैसन होल्डर (Jason Holder), अक्षर पटेल (Axar Patel), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), रवीचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)
बॉलर- शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur), मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj)
कप्तान- रोहित शर्मा (Rohit Sharma), रवीचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)


वेस्ट इंडीज बनाम इंडिया पिच रिपोर्ट (WI vs IND Pitch Report)


विंडसर पार्क को बॉलर्स के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इस पिच पर बॉलिंग काफी अहम रोल अदा करती है. पिच स्पिनर्स को काफी टर्न और बाउंस देती है. जो बैटर्स स्पिन को काउंटर कर सकते हैं वह यहां बेहतर कर सकते हैं. टॉस जीतनी वाली टीम पहले बैटिंग चुन सकती है. यहां एवरेज फर्स्ट इनिंग स्कोर 249 है.


टीम इंडिया संभावित प्लेइंग 11 (Team India Playing 11)


शुबमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, आरए जड़ेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज


वेस्ट इंडीज संभावित प्लेइंग 11 (West Indies Playing 11)


क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, जे दा सिल्वा (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, टी चंद्रपॉल, काइल मेयर्स, रोस्टन चेज़, जेसन होल्डर, रेमन रीफ़र, जी मोती-कन्हाई, केमार रोच