India vs England: वर्ल्ड कप में काफी कम दिनों का वक्त बचा है, ऐसे में सभी 10 टीमों को वर्ल्ड कप से पहले दो-दो वॉर्म-अप मैच खेलने का मौका मिलेगा. वहीं भारत अपना पहला वॅार्म-अप मुकाबला इग्लैंड के खिलाफ गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा. ये मुकाबला दोनों के लिए बहुत अहम है. वर्ल्ड को देखते हुए मेन इन ब्लू इंग्लैंड के खिलाफ अपनी बेहतरीन प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय टीम की तरफ से ऑपनिंग बल्लेबाजी के रूप में कप्तान रोहित शर्मा के साथ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल दिख सकते हैं. वहीं विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फॅार्म में आए श्रेयस अय्यर नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे. हालिया फॅार्म को देखते हुए अय्यर को वर्ल्ड कप के प्लेइंग 11 में जगह लगभग तय है. विकेट कीपर केएल राहुल नंबर 5 पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे. राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों में कप्तानी भी की थी, फिलहाल वो शानदार फॅार्म में चल रहे हैं.ऑलराउंडर पंड्या और जडेजा क्रमश: 6 और 7 नंबर पर खेलते हुए दिख सकते हैं.  


बॅालिंग में डिपार्टमेंट में आपको तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज दिख सकते हैं.जबकि स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप अकेले जिम्मेदारी निभाएंगे, हालांकि आर अश्विन को आखिरी वक्त में स्क्वाड में शामिल किया गया है, लेकिन उसका वॅार्म-अप मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है क्योंकि कप्तान रोहित इंग्लैंड के खिलाफ पेसर के साथ जाएंगे. पेसर मोहम्मद शमी को रोहित शर्मा हर हाल में प्लेइंग 11 में रखना चाहेगा. शमी पर सबकी नज़र बनी रहेगी. बैटिंग की गहराई के लिए 8 नंबर के बल्लेबाज के तौर पर  शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह मिल सकती है.    


 भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (  India vs England warm-Up match Probabale Playing 11 )
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.