20 सालों से इंग्लैंड से नहीं जीता भारत, अब इस तरह से जीत का है इम्कान
Ind VS Eng: भारत पिछले 20 सालों से इंग्लैंड से वर्ल्ड कप में मैच नहीं जीत सका है. लेकिन इस बार उम्मीद है कि भारत मैच जीत जाए. इसकी बड़ी वजह है.
Ind VS Eng: वर्ल्ड कप 2023 के तहत आज भारत और इंग्लैंड के दरमियान क्रिकेट मैच खेला जाएगा. यह मैच लखनऊ में होगा. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अब अच्छा खेल खेला है. भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक 5 मैच खेले हैं. इन सभी में उसने जीत दर्ज की है. जबकि इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट में अब तक महज एक ही जीत दर्ज कर पाई है. लेकिन ये हैरत की बात है कि वर्ल्ड कप में भारत की टीम इंग्लैंड की टीम को 20 सालों से नहीं हरा पाई है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस मैच में भारत की टीम इंग्लैंड को हरा दे.
2003 में भारत ने हराया था
भारत ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में साल 2003 में हताया था. उसके बाद से टीम इंडिया हारती ही आई है. साल 2011 में भारत और इंग्लैंड के दरमियान मैच टाई हो गया था. इसके साथ ही साल 2019 के वर्ल्ड कप में भारत को इंग्लैंड ने हरा दिया था.
20 नहीं जीता भारत
भारत की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 साल पहले मैच जीता था. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड की टीम को 250 रन का स्कोर दिया था. इस मैच में सचिन ने 50 रन बनाए थे. राहुल द्रविड़ ने 62 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 168 बनाए थे और वह मैच हार गई थी.
दोनों टीमों का रिकॉर्ड
दोनों टीम के रिकॉर्ड पर अगर नजर डालें तो पहला मैच साल 1975 में हुई था. इसमें इंग्लैंड की टीम ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद साल 1983 में भारत ने इंग्लैंड को हराया था. इसके बाद इंग्लैंड ने साल 1987 और 1992 में जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम ने साल 1999 और 2003 में जीत हासिल की. इसके बाद साल 2011 में मैच टाई हो गया. वहीं 2019 में इंग्लैंड को फिर से जीत मिली.