World Cup 2023: भारतीय बॉलर्स क्यों है पाक गेंदबाजों से बेहतर; वसीम अकरम ने बताया कारण
World Cup 2023: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. उनकी बॉलिंग भी कुछ खास देखने को नहीं मिली. अब वसीम अकरम का इस मसले को लेकर बड़ा बयान आया है.
World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी टीम का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा. उधर भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शामी और जसप्रीत बुमराह काफी अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह ने 3 विकेट और शमी ने 4 विकेट लिए. भारत की ऐसी फॉर्म देखकर पाकिस्तान पूर्व गेंदबाद वसीम अकरम काफी हैरान हैं और अब उन्होंने एक बड़ी टिप्पणी की है.
वसीम अकरम ने कही बड़ी बात
एक टीवी इंटरव्यू के दौरान वसीम अकरम ने एक खास सवाल का जवाब दिया. उनसे सवाल पूछा गया कि आखिर पाकिस्तानी गेंदबाज बुमराह और शमी जैसे खतरनाक क्यों नहीं हैं. जिस पर वसीम ने रिएक्ट करते हुए बड़ा जवाब दिया है. वसीम ने कहा,"ये बड़ा सवाल है, बुमराह एक ऐसे प्लेयर हैं जो कभी-कभी ही वर्ल्ड क्रिकेट में आते हैं. ये सवाल का जवाब देना मुश्किल है कि आखिर हर गेंदबाज उनकी तरह गेंदबाजी क्यों नहीं करता है." उन्होंने आगे कहा,"बुमराह टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं और टेस्ट क्रिकेट आपको हर हालात में विकेट लेना सिखाते हैं."
वसीम ने कहा,"चोटिल होने के बाद बुमराह वनडे खेल रहे हैं और उन्होंने टेस्ट भी खेला. वनडे और टेस्ट में वह उतना ही कामयाब हैं. जब तक आप लंबे क्रिकेट के बल्लेबाजों को आउट नहीं करेंगे तब तक आप छोटे फॉर्मेट में सफल नहीं हो सकते.
दुनिया का सबसे बड़ा गेंदबाज
आपको 10 से 40 ओवर तक अच्छी गेंदबाजी करनी होती है और जब आप टेस्ट खेलेंगे तो आपको इसका अनुभव हो पाएगा. उन्होंने आगे कहा कि भले ही बुमराह का बॉलिंग एक्शन अलग है और इससे उनको काफी मदद मिलती है, लेकिन उनका गेंद पर काफी कंट्रोल है, जो उनकी मेहनत को दर्शाता है. इस बात में कोई शक नहीं वह दुनिया का सबसे बड़ा गेंदबाज है.
ज्ञात हो कि इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी नॉर्मल रहा है. केवल शाहीन ही ऐसे पाक गेंदबाज हैं जो वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं. इस टूर्नामेंट में शाहीन के खाते में 13 विकेट आए हैं. वहीं बुमराह ने 6 मैचों में 14 विकेट और शमी ने 2 मैचों में 9 विकेट लिए हैं.