Zaheer Khan: पूर्व भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर भारतीय टीम के मुख्य कोच बन गए हैं.  गंभीर को लेकर पिछले कई महीनों से चर्चाएं चल रही थी. हालांकि, मंगलवार 9 जुलाई को बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने उनके नाम की घोषणा कर सबकुछ साफ कर दिया, लेकिन अब यह सवाल है कि उनकी कोचिंग टीम में और कौन-कौन शामिल होने वाले हैं?  हालांकि, ऐसी खबरें हैं कि गंभीर की कोचिंग टीम में नए बल्लेबाजी कोच और गेंदबाजी कोच जुड़ने वाले हैं. इन दोनों पदों के लिए कई पूर्व दिग्गजों खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, इन दोनों पदों के लिए बड़ी खबर यह है कि साल 2011 में भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जिताने वाले तेज गेंदबाज जहीर खान गेंदबाजी कोच बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. हालांकि, इस पद की रेस में सिर्फ जहीर खान ही नहीं बल्कि लक्ष्मीपति बालाजी भी दावेदार हैं. साथ ही पूर्व तेज गेंदबाज विनय कुमार के नाम की भी चर्चा हो रही है.    


सूत्रों के मुताबिक, गौतम गंभीर की नियुक्ति के बाद पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और लक्ष्मीपति बालाजी को राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच बनाने के लिए विचार किया जा रहा है. एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, "बीसीसीआई गेंदबाजी कोच के पद के लिए जहीर खान और लक्ष्मीपति बालाजी के नाम पर चर्चा कर रही है."


जहीर टीम इंडिया के लिए क्यों है अहम?
जहीर खान को अगर ये जिम्मेदारी मिलती है तो टीम इंडिया को बहुत फायदा होगा, खासकर तेज आक्रमण यूनिट में. क्योंकि जहीर खान को इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबा अनुभव है. उन्होंने दुनिया के तकरीब सभी कोने में क्रिकेट खेला है. इस दौरान पूर्व दिग्गज ने क्रिकेट सभी प्रारूपों में  309 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 610 चटकाए हैं.


जहीर खान एकदिवसीय प्रारूप में 200 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 282 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. जबकि बाएं हाथ के गेंदबाज ने 92 टेस्ट मुकाबलों में 311 विकेट लिए हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 मैचों में 17 विकेट लिए हैं, जबकि आईपीएल में 100 मैच में 102 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजे हैं.    


भारत के लिए जहीर खान बहुत अहम इसलिए है कि आने वाले 2 सालों में टीम को आईसीसी के 5 टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है, जिसमें हाल में खेले जाने वाला चैंपियंस ट्रॉफी 2024, टेस्ट चैंपियनशिप शामिल हैं. बता दें कि चैंपियस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी.