एक रात में ही 100 CCTV की मदद से पकड़ाया शाहीन बाग का साइको किलर, हवस के लिए ले ली थी मासूम की जान!
Delhi Crime: दिल्ली के शाहीन बाग में एक शख्स ने अपनी हवस मिटाने के लिए एक मासूम की जान ले ली. शख्स 8 साल के मासूम को अपने साथ बिल्डिंग में लेकर गया और उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की, लेकिन जब बच्चे ने इसका विरोध किया तो वह घबरा गया और बिल्डिंग में रखे ईंट से मारकर बच्चे की हत्या कर दी. शख्स बच्चे को अपने साथ 6 किलोमीटर तक लेकर चलता रहा.
Shaheen Bagh Psycho Killer: दिल्ली के जामिया नगर इलाके के शाहीन बाग में दीवाली की रात एक सनकी शख्स ने एक मासूम बच्चे का कत्ल कर दिया. शख्स बच्चे को अपने साथ सुनसान इलाके में लेकर गया और उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश करने लगा, जब इस हरकत का बच्चे ने विरोध किया तो शख्स ने बच्चे की ईंट से मारकर जान ले ली. 8 साल के बच्चे की मौत से मां-बाप का रो रोकर बुरा हाल है.
100 सीसीटीवी ने पकड़वाया कातिल को
दिल्ली पुलिस ने पूरी रात जांच और सर्च ऑपरेशन के बाद एक शख्स को गिरफ्तार किया है. शख्स को इलाके के करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी की जांच करने के बाद गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक कातिल को बच्चा जानता था, इसलिए उसके साथ आसानी से चला गया. हत्यारे की पहचान फ़िदा हुसैन के रूप में हुई है.
हवस ने शख्स को बनाया कातिल
पुलिस जांच में आरोपी ने बताया कि "वह बच्चे को अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के पहली मंजिल पर ले गया, जहां वह उसके साथ गलत काम करने की कोशिश करने लगा, लेकिन बच्चे ने इसका विरोध किया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा. इस बात से घबराकर शख्स डर गया और उसे लगा कि अब वह पकड़ा जाएगा. इस डर से उसने ईट से पीटकर मासूम की हत्या कर दी." पुलिस की माने तो मासूम का पिता गूंगा और बहरा है. वह पुलिस को जांच के दौरान कुछ नहीं बता पा रहा था.
सीसीटीवी से हुई बच्चे की पहचान
शाहीन बाग पुलिस को जांच के दौरान हाथ लगे 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज में हत्यारे के साथ जा रहे अपने बच्चे को पिता ने पहचान लिया और फिर पुलिस ने आरोपी फिदा हुसैन को गिरफ्तार कर लिया.