Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. यहां एक महिला के बेटे को ठगों ने गैंगरेप के मामले में फंसाने की कोशिश की और अच्छी रकम वसूल की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.


क्या है पूरा मामला?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुलंदशहर में भूड़ इलाके की बीसा कॉलोनी में सीमा खान के साथ यह ठगी हुई है. उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को उनके पास एक कॉल आई थी. पुलिस में एक शख्स पुलिस की वर्दी पहने हुआ था, और वह खुद को सीबीआई का अधिकारी बता रहा था. इस दौरान उस युवक ने महिला को कहा कि उसके बेटे ने गैंगरेप किया है और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, और वह फिलहाल जेल में है.


महिला ने बेटे से बात करने के लिए कहा


महिला ने अपने बेटे से बात करने के लिए कहा तो आरोपी नेकहा कि उनके बेटे का फोन पुलिस के पास जब्त है. आरोपी कहता है कि वह उसे उसके बेटे की आवाज सुना देगा और वह ऐसा ही करता है, खास बात यह है कि वह जो आवाज सुनाता है वह बिलकुल उसके बेटे से मेल खाती है. इसके बात ठग कहता है कि अगर वह अपने बेटे को छुड़ाना चाहती है को उसे ढाई लाख रुपये अकाउंट पर भेज दे.


मीडिया वालों को खिलाना होगा पैसा


अपने बेटे की आवाज सुनकर परेशान हुई महिला भागती हुई साइबर ऑफिस गई और वहां कुछ पैसे जमा करा दिया. महिला 75000 रुपये जमा करा चुकी थी, इसके बात ठग कहता है कि अब मीडिया वाले भी आ गए हैं और उन्हें भी पैसा खिलाना पड़ेगा, इसलिए और पैसा देना होगा. अब वह और पैसा भी देने वाली थी कि इतने में उसका बेटा सामने आ गया. 


अपने बेटे को सामने देख वह बेहोश हो गई. पीड़िता न 8 नवंबर को पुलिस में इस मामले की शिकायत की और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पूरे मामले में एएसपी ऋजुल कुमार का कहना है कि प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.