Delhi Shahdara Firing: देशभर में गुरुवार को दीपों का त्यौहार दीवाली बहुत ही धूम-धूाम से मनाई गई. इस बीच राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में बदमाशों बड़ी घटना अंजाम दिया.  यहां गुरुवार को दो अज्ञात हथियारबंद लोगों ने 40 साल एक व्यक्ति और उसके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि शख्स का बेटा गोली लगने से जख्मी हो गया है. एक स्थानीय अफसर ने जानकारी दी कि घटना में आकाश शर्मा उर्फ ​​छोटू और उसके भतीजे ऋषभ शर्मा, जिसकी उम्र करीब 16 साल थी उसकी की मौत हो गई, जबकि 10 साल के घायल कृष शर्मा का इलाज चल रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अफसर के मुताबिक,पीड़ित परिवार शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में अपने घर के बाहर दिवाली पर्व मना रहे थे, तभी रात करीब आठ बजे उनलोगों पर हमला हुआ. पुलिस ने बताया कि इसके कुछ ही मिनट बाद पीसीआर कॉल आने पर पुलिस की एक टीम को तुरंत इलाके में भेजी गई. मौके पहुंची पुपिस टीम को घटनास्थल पर खून के धब्बे मिले.



घायल की हालत नाजुक
वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने गोल चलाने से पहले आकाश शर्मा के पैर छुए थे और उसके बाद उस पर गोली चलाई. हमलावरों ने आकाश शर्मा के पास खड़े उसके बेटे कृष और भतीजे पर गोलियां चला दीं. गोलियों की आवाज सुनकर मौके पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी को फौरन पास के हॉस्पिटल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने आकाश शर्मा और ऋषभ शर्मा को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि घायल कृष शर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है.



 DCP ने क्यास कहा?
पुलिस ने इस वारदात के बारे में  जानकारी देते हुए बताया कि पहली नजर में यह अभी देखने पर निजी दुश्मनी प्रतीत होती है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है. इस वारदात को लेकर DCP प्रशांत गौतम ने बताया, "फर्श बाजार इलाके में आज शाम करीब 8:30 बजे हमें सूचना मिली कि गोलियां चली हैं. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंचीं. पता चला है कि हमलवरों ने 3 लोगों को गोली मारी है, जिनमें से 2 आकाश और उसके भतीजे ऋषभ की मौत हो गई है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. सभी अपराधियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है."