Shahdara Murder Case: दीपावली की रात दिल्ली के शाहदरा इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि चाचा-भतीजे की हत्या के इल्जाम में एक मात्र पकड़ा गया नाबालिग के परिवार से मृतक और उसके परिवार की पुरानी अदावत है. दोनों परिवारों में  करीब 20 साल से रंजिश है. बताया जा रहा है कि मृतक आकाश और मुल्जिम के बीच तीन महीने पहले झगड़ा भी हुआ था. मृतक की मां का आरोप है कि इसी झगड़े की वजह से बेटा आकाश और भतीजे की हत्या की गई है.  इस गोलीकांड में मृतक आकाश का 10 साल का बेटा घायल हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

17 दिनों से रच रहे थे षडयंत्र
वहीं, घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि इस मामले में पकड़े गए नाबालिग मुल्जिम ने 70 हजार रुपये के लेनदेन के झगड़े में यह साजिश रची थी. वह आकाश से पैसे वसूलना चाहता था, लेकिन आकाश ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया था, इससे नाराज नाबालिग ने शूटर को हायर किया और आकाश की हत्या करवा दी. यह लोग 17 दिनों से इस वारदात को अंजाम देने के लिए कॉन्सपिरेसी रच रहे थे. पुलिस शूटर की तलाश कर रही है. 


शूटरों की तलाश में पुलिस 
सूत्रों की मानें तो पकड़े गए नाबालिग मुल्जिम और उसके पिता ने आकाश के पिता की हत्या की थी. दोनों परिवारों के बीच जमीन का पुराना विवाद है. मृतक आकाश पर भी कई आपराध‍िक मुकदमे दर्ज हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मियों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे शख्स को हॉस्पिटल में मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से शूटरों की तलाश करने में जुटी है. इसमें पुलिस ने एक नाबालिग को अरेस्ट भी किया है.


यह भी पढ़ें:- दिल्ली के शाहदरा में हुई फायरिंग, दो की मौत, एक की हालत नाजुक


बदमाशों ने कैसे घटना को दिया अंजाम?
बता दें कि दिल्ली के शाहदरा में दीपावली के मौके पर फर्श बाजार थाना क्षेत्र में चाचा और उसके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हमलावरों ने इस घटना को इलाके के बिहारी कॉलोनी गली नंबर एक में उस वक्त अंजदाम दिया, जब दोनों चाचा भतीजे पूजा की तैयारियां कर रहे थे.


पहले पैर छुए फिर मारी गोली
इसी दौरान चाचा-भतीजे किसी काम से अपने घर के बाहर सड़क पर आए, तभी स्कूटी से आए दो युवकों ने पहले उनके पैर छुए और इसके बाद तमंचा निकाल कर उनपर पांच राउंड फायरिंग कर की. इस हमले में आकाश और ऋषभ मौत हो गई.  घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के सीनियर अफसर तत्काल मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में दोनों को लोकल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.