खूंटी में दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला, बॉयफ्रेंड ने लिव-इन पार्टनर के किए 50 टुकड़े, एक कुत्ते ने खोला राज
Khunti Live in Partner Murder: झारखंड के खूंटी से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां बॉयफ्रेंड ने अपने लिव इन पार्टनर की पहले गला घोंटकर हत्या की और इसके बाद उसके शव के 50 टुकड़े कर जंगली जानवरों को खाने छोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी कसाई को गिरफ्तार कर लिया है.
Jharkhand Murder: झारखंड में दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस जैसा मामला सामने आया है. यहां एक 25 साल के युवक ने लिव-इन में रह रहीं गर्लफ्रेंड की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर इसके बाद उसके शव को 40-50 टुकड़े कर जंगल में जानवरों को खाने के लिए फेंक दिए. आरोपी बॉयफ्रेंड नरेश भेंगरा को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.
यह मामला हत्या के करीब 15 दिन बाद तब सामने आया जब 24 नवंबर को जरियागढ़ थाना क्षेत्र के जोरदाग गांव के पास एक आवारा कुत्ते के पास लड़की के शरीर कुछ अंग मिले. इसके बाद पुलिस ने इस अंग के जांच करवाए तो होश उड़ गए. कुत्ते के पास मिले अंग किसी नौजवान लड़की थी.
पुलिस ने इसके बाद छानबीन शुरू की को पता चला कि नरेश भेंगरा नाम के युवक जो खूंटी जिले की रहने वाली 24 साल की लड़की के साथ कुछ समय पहले तमिलनाडु में लिव-इन रिलेशनशिप में था और कुछ दिन पहले ही वह अपने घर लौटा था. आरोपी ने अपनी लिव इन पार्टनर को बिना बताए उदूसरी महिला से शादी कर ली. इतना ही नहीं उसके बाद वो अपनी पत्नी को झारखंड में ही छोड़कर तमिलनाडु वापस आ गया और गर्लफ्रेंड के साथ रहने लगा. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि अपनी पार्टनर की हत्या उन्होंने क्यों की.
8 नवंबर को गर्लफ्रेंड की थी हत्या
खूंटी के एसपी अमन कुमार ने बताया, "यह घटना आठ नवंबर को हुई, जब आरोपी अपनी लिव इन पार्टनर के साथ खूंटी पहुंचे. आरोपी अपनी पत्नी के पास गर्लफ्रेंड को घर नहीं ले जाना चाहता था. इसके बजाय वो उसे जरियागढ़ पुलिस थाना इलाके के जोरदाग गांव में अपने घर के पास एक जंगल में ले गया और उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. उसके बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए."
आरोपी चिकन काटने में है एक्सपर्ट
आरोपी व्यक्ति तमिलनाडु में कसाई की दुकान में काम करता था और वो चिकन काटने में एक्सपर्ट भी था. इस मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने बताया , "उसने स्वीकार किया कि उसने महिला के शरीर के हिस्सों को 40 से 50 टुकड़ों में काट दिया और फिर शव के टुकड़े को जंगली जानवरों के खाने के लिए छोड़ दिए . पुलिस को 24 नवंबर को इलाके में एक कुत्ते को अपने मुंह में एक हाथ के साथ देखा गया था. इसके बाद पुलिस छानबीन में पास के इलाके से बॉडी के कई हिस्से बरामद किए."
मर्डर से पहले किया रेप
जांच प्रभारी ने बताया कि मृतका आरोपी की शादी से अनजान थी और उसने खूंटी लौटने का दबाव बनाया. रांची पहुंचने के बाद ये दोनों 24 नवंबर को ट्रेन पर सवार हुए और आरोपी के गांव चले गए. उन्होंने बताया, "एक प्लान के तहत आरोपी पार्टनर को ऑटोरिक्शा से अपने घर के पास खूंटी ले गया और उसे इंतजार करने के लिए कहा. उसके बाद वो धारदार हथियार के साथ लौटा और उसके साथ बलात्कार करने के बाद उसके दुपट्टे से ही उसका गला घोंट दिया. फिर उसने शरीर को 40 से 50 टुकड़ों में काट दिया और फिर अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए अपने घर चला गया."
पुलिस ने बताया कि मृतका आरोपी की शादी के बारे में नहीं जानती थीं और उसने आरोपी से खूंटी लौटने का दबाव डाला. राजधानी रांची पहुंचने के बाद वे 24 नवंबर को ट्रेन से आरोपी व्यक्ति के गांव चले गए. आरोपी के बयान के मुताबिक अधिकारी ने कहा, " उन्होंने एक योजना के तहत मृतका को अपने घर के पास एक ऑटोरिक्शा में खूंटी ले गया और उसे इंतजार करने के लिए कहा. इसके बाद वह धारदार हथियार के साथ लौटा और उसके साथ रेप किया और फिर उसी के दुपट्टे से उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी. फिर उसने शरीर के 40 से 50 टुकड़े किए."
कब हुई थी श्रद्धा वॉल्कर की हत्या?
ज्ञात हो कि इसी तरह की हत्या एक मामला राजधानी दिल्ली सामने आया था. इस हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. साल 2022 में दिल्ली के महरौली इलाके में बॉयफ्रेंड ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉल्कर की गला घोंटकर हत्या कर दी थी और फिर उसके शव को कई टुकड़ों में काटकर पास के जंगल में फेंक दिया था. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब जांच करती हुई पुलिस श्रद्धा के बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला के पास पहुंची थी.