Mayur Vihar News: मयूर विहार से झगड़े का मामला सामने आया है, पुलिस ने 28 अगस्त को बताया पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित एक मॉल के पास झगड़े की घटना सामने आई है. पुलिस के मुताबिक शोएब नाम का शख्स इस घटना के दौरान घायल हो गया है.


क्या है पूरा मामला?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने बताया कि 27 अगस्त को मयूर विहार थाने में घटना की जानकारी मिली थी. बाद में एक अस्पताल से भी मारपीट की जानकारी सामने आई. पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया है. भारतीय न्याय संहिता के कई सेक्शन के तबक मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसमें आर्म्स एक्ट भी शामिल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही हैय


रविवार को कैफे में हुई फायरिंग
इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि रविवार को देश की राजधानी के सत्य निकेतन इलाके में एक कैफे रेस्तरां में गोलीबारी की घटना हुई है. इससे पहले, अधिकारियों ने रविवार को बताया था कि देश की राजधानी के मुखर्जी नगर में एक ज्वैलरी की दुकान पर गोलीबारी की घटना हुई है.


गोकुलपुरी से एक शख्स को गिरफ्तारी


दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बदमाश मोटरसाइकिल पर आए और फायरिंग कर भाग गए. इस बीच, दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गोकलपुरी में आरोपियों और पुलिस अधिकारियों के बीच हुई हल्की मुठभेड़ के बाद 7 आपराधिक मामलों में वांछित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के बाएं पैर में घुटने के नीचे एक गोली लगी है.


आरोपी की पहचान 42 साल के रवि (उर्फ रिंकू) के तौर पर हुई है. वह गोकलपुरी इलाके में हुई एक हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है. रवि के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में कथित डकैती, जबरन वसूली, आपराधिक हमला और अवैध हथियार रखने के अन्य मामले भी दर्ज हैं.


रवि ने की थी नीरज की गला काटकर हत्या


पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रवि ने 24 अगस्त को दिल्ली के गोकलपुर गांव में 44 साल के नीरज अरोड़ा की गला रेतकर कथित तौर पर हत्या कर दी थी. गोकलपुर के एसएचओ इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम हत्या के बाद से ही उसकी गतिविधियों पर नज़र रख रही थी.