Fevikwik Attack: मोमोज बेचने वाले सोहेल पर दो बदमाशों ने पत्नी के सामने फेंका Fevikwik, नहीं खुल रही आंखें!
Fevikwik Attack: 21 साल का सोहेल अपनी पत्नी शबनम के साथ मोतीझील के पास मोमोज का ठेला लगाता है, हर दिन की तरह वह मोमोज बेच रहा था, तभी बाइक पर दो बदमाश आए और सोहेल के चेहरे पर फेविक्विक से भरी बोतल फेंक दी, जिससे सोहेल का चेहरा पूरा झुलस गया. इस मंजर को देख वहां मौजूद उसकी पत्नी जोर-जोर से रोने लगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Madhya Pradesh Fevikwik Attack Crime: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मोमोस का ठेला लगाने वाले युवक पर दो बदमाशों ने फेविक्विक से हमला किया है. पुलिस के मुताबिक बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने फेवीक्विक से भरी बोतल उसके चेहरे पर फेंका दिया, जिसकी वजह से युवक की आंखें और मुंह फेवीक्विक चिपकने से झुलस गई. घायल युवक को इलाज के लिए बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है. वारदात की असली वजह सामने नहीं आई है, वहीं पुलिस ने अज्ञात दोनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
एक महीना पहले लगाया था मोमोज का ठेला
दरअसल भिंड जिले के गोहद का रहने वाला 21 साल का युवक सोहेल शाह एक महीने पहले ही ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र मोतीझील पर परिवार के साथ रहने आया है. वह मोतीझील चौराहे पर अपनी पत्नी शबनम के साथ मिलकर मोमोस का ठेला लगाता है. कल शाम जब वह अपनी पत्नी के साथ मोमोस का ठेला लगाकर मोमोस बेच रहा था तभी मुंह पर पीला कपड़ा बांधकर बाइक सवार दो बदमाश युवक के ठेले के पास आए और फेवीक्विक से भरी बोतल सोहेल के चेहरे पर फेंक दिया. फेवीक्विक फेंकने के बाद दोनों बदमाश वहां से भाग गए.
पत्नी के सामने फेंका फेवीक्विक
युवक के चेहरे पर फेवीक्विक चिपकने से उसकी आंखें और मुंह चिपक गया और चेहरे भी काफी हिस्सा झुलस गया है. सामने खड़ी सोहेल की पत्नी इस घटना को देखने के बाद जोर-जोर से चिल्लाने लगी और लोगों से मदद की अपील की, जिससे आसपास के लोग वहां जमा हो गए. लोगों की मदद से सोहेल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी जयारोग्य अस्पताल पहुंची.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
जयारोग्य अस्पताल के बर्न वार्ड में सोहेल को भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस सोहेल की पत्नी से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक पत्नी को भी इस घटना की असली वजह नहीं मालूम है. लेकिन पुलिस पत्नी शबनम के शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाशी में जुट गई है.