Thane Rape Case: एक तरफ मुल्क में कोलकाता रेप केस को लेकर उबाल है, वहीं दूसरी ओर ठाणे से एक नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. ठाणे पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है, जिसमें एक 14 साल की लड़की ने आरोप लगाया है कि उसके सोशल मीडिया फ्रेंड ने उसका रेप किया.


ठाणे में 14 साल की लड़की का रेप


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने एफआईआर का हवाला देते हुए बताया कि लड़की की मुंब्रा इलाके में तीन महीने पहले उस व्यक्ति से मुलाकात के दौरान कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया. इसके साथ ही लड़की ने आरोप लगया कि उस शख्स ने धमकी दी कि अगर वह इस क्राइम के बारे में किसी से बात करती है तो वह उसके परिवार को मार देगा.


पुलिस ने दर्ज किया है मामला


उन्होंने बताया कि उनका परिवार हाल ही में मुंब्रा से शहर के कपूरबावड़ी इलाके में शिफ्ट हुआ है, जहां उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. उनकी शिकायत पर कपूरबावड़ी पुलिस ने बुधवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (बलात्कार) और 65 (कुछ मामलों में बलात्कार) तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.


बदलापुर में आया था मामला


इससे पहले महाराष्ट्र के बदलापुर से ही एक ऐसा मामला सामने आया था. जहां एक स्कूल में सफाई का काम करने वाले एक शख्स ने दो नर्सरी की छात्राओं का यौन शोषण किया था. इस मामले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. अब हाई कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया है और आज इसकी सुनवाई होनी है.