Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक पत्रकार की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई, जबकि उसका सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि हमले का कारण जमीन विवाद हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SP ने क्या कहा?
फतेहपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि एक न्यूज एजेंसी के फतेहपुर जिला स्तरीय संवाददाता दिलीप सैनी (45) पर बुधवार रात शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र में भिटौरा बाईपास के पास कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें बचाने आए उनके सहयोगी शाहिद खान भी हमले में घायल हो गए.


एएसपी के मुताबिक सैनी की कानपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि खान का अभी भी इलाज चल रहा है. मिश्रा ने बताया कि पत्रकार की बीवी की शिकायत के आधार पर सात नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है.


क्या है पूरा मामला?
करोड़ों की प्रॉपर्टी बेचने के विवाद में बिसौली में 30 अक्तूबर की देर रात एएनआई के पत्रकार और उनके साथी पर चाकुओं से हमला किया गया. इस हमले में 45 साल के पत्रकार दिलीप सैनी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें कानपुर के एलएलआर अस्पताल लाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. वहीं उनके घायल साथी का अभी इलाज चल रहा है.


शहर के भिटौरा रोड बिसौली गांव में रहने वाले दिलीप सैनी लखनऊ के बिंदकी, राधा नगर, गाजीपुर और फतेहपुर समेत जिले के कई कस्बों में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे. 30 अक्तूबर की देर रात वह लाला बाजार में रहने वाले अपने दोस्त शाहिद के साथ घर पर थे. इसी दौरान 16 से ज्यादा लोगों ने घर में घुसकर उन पर चाकुओं से हमला कर दिया.