Aamir Khan: भाई ने लगाए थे संगीन आरोप, दिवालिया होकर सड़क पर आ गए थे पिता
इसके अलावा आमिर खान के भाई फैजल खान फैमिली ने उन्हें करीब एक साल तक जबरदस्ती दवाइयां दीं. फैजल बॉलिवुड हंगामा से कहा कि उनकी फैमिली ने उन्हें एक साल तक हाउस अरेस्ट रखा था.
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) और उनकी पत्नी किरण राव आम(Kiran Rao) के बीच शादी के 15 सालों के बाद तलाक हो गया है. अपने तलाक से संबंधित दोनों ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि अब हम अपनी जिंदगी में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे. पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए सह-माता-पिता और परिवार के तौर पर.
यह भी देखिए: कमजोर दिल वाले ना देखें यह VIDEO, नाक में डालकर मुंह से बाहर निकाला सांप
भाई ने लगाया था गंभीर आरोप
इसके अलावा आमिर खान के भाई फैजल खान फैमिली ने उन्हें करीब एक साल तक जबरदस्ती दवाइयां दीं. फैजल बॉलिवुड हंगामा से कहा कि उनकी फैमिली ने उन्हें एक साल तक हाउस अरेस्ट रखा था. इतना ही नहीं इस दौरान जबरन दवाइयां दीं, उन्होने कहा, 'जब मुझसे सभी चीजों से दस्तखत करने का हक छीना जाने लगा तब मुझे लगा कि अब अपने हक के लिए लड़ना होगा. फिर मैं घर से निकल गया और अदालत में जाकर केस लड़ा. अदालत में मेरे हक में फैसला आया और मैं केस जीत गया.'
दिवालिया होकर सड़क पर आ गए थे पिता
आमिर खान ने फिल्मों में एक्टिव के अलावा प्रोड्यूसिंग भी है. इसी मौजू पर आमिर खान ने अपने पिता ताहिर हुसैन के स्ट्रगल के बारे में बताया कि मैंने अपने पिता को बतौर प्रोड्यूसर स्ट्रगल करते हुए देखा. वह एक उत्साही प्रोड्यूसर तो थे, लेकिन उन्हें बिजनेस करना नहीं आता था. इस वजह से उन्होंने कभी पैसा नहीं कमाया और हमेशा मुश्किलों में रहे. वो हमेशा कर्ज में डूबे रहते थे. मुझे नहीं पता कि आपको ये पता होगा लेकिन, वह एक वक्त पूरी तरह से दिवालिया हो गए थे और सड़क पर आ गए थे.'
ZEE SALAAM LIVE TV