Cannes से लौटते ही बच्चन परिवार पर टूटा गमों का पहाड़, इस करीबी सदस्य का हुआ इंतेकाल
Abhishek Bachchan Mourns Akbar Shahpurwala: अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए ये भी बताया कि अकबर ने बिग बी के लिए कई सूट ना सिर्फ सिले थे, बल्कि ख़ुद काटे भी थे. अभिषेक के लिए पहला सूट भी उन्होंने ही तैयार किया था.
Abhishek Bachchan Suit Stylist Died: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन हाल ही में अपनी पत्नी और बेटी आराध्या के साथ कांन्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में शिरकत करते वापस आए हैं. आते ही बच्चन परिवार को एक दुख भरी खबर मिली है, जिससे पूरा बच्चन परिवार सदमे में है.
एक्टर अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके परिवार के और अमितभ बच्चन के बेहद करीबी कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर अकबर शाहपुरवाला अब इस दुनिया में नहीं रहे. ये खबर बच्चन परिवार के लिए बड़ी दुख भरी है, जिसपर यकीन करना मुश्किल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Photos: पलक तिवारी हुईं बोल्ड, रेड ड्रेस पहन स्वीमिंग पूल में दिखाया सिजलिंग अवतार
अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए ये भी बताया कि अकबर ने बिग बी के लिए कई सूट ना सिर्फ सिले थे, बल्कि ख़ुद काटे भी थे. अभिषेक के लिए पहला सूट भी उन्होंने ही तैयार किया था. जो आज भी अभिषेक के पास मौजूद है. अभिषेक ने इस दौरान अकबर शाहपुरवाला के जुड़ी कई यादें भी शेयर की हैं.
अभिषेक ने ये भी बताया कि अकबर शाहपुरवाला उनकी नजर में दुनिया के सबसे अच्छे सूट बनाने वाले थे. अभिषेक ने आखिर में अकबर शाहपुरवाला को इमोशनल अल्फाज़ से याद करते हुए लिखा कि आपने मेरे लिए जो सूट बनाए हैं, मैं आज रात उनमें से एक पहनूंगा और धन्य महसूस करूंगा! आपकी आत्मा को शांति मिले'.
ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने फिर पति जोनस के साथ सरेआम किया रोमांस, वायरल हो रही तस्वीर
Zee Salaam Live TV: