मुंबईः बाल कलाकार और इसके बाद दूरदर्शन के मशहूर टीवी शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ के मेजबान के तौर पर मशहूर अभिनेत्री तबस्सुम ( Actoress Tabassum) का दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार को मौत हो गई. वह 78 साल की थीं. उनके बेटे होशांग गोविल ने शनिवार को यह जानकारी दी है. होशांग ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें एक अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया था. वह पेट की समस्याओं (गेस्ट्रो) से पीड़ित थी. उन्हें रात 8.40 बजे दो बार दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उनका शुक्रवार की रात निधन हो गया. तबस्सुम ( Tabassum) के परिवार में उनके पति विजय गोविल, टीवी स्टार अरुण गोविल (Arun Govil) के बड़े भाई और बेटे होशंग हैं. अरुण गोविल (Arun Govil) ने रामायण टीवी शो में राम का किरदार निभाया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING



चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरू किया था करिअर 
एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर तबस्सुम को ‘बेबी तबस्सुम’ के रूप में जाना जाता था और उन्होंने 1940 के दशक के आखिर में ‘नरगिस’, ‘मेरा सुहाग’ और ‘मंझधार’ जैसी फिल्मों में अदाकारी की थी. उन्होंने 1972 से 1993 तक दूरदर्शन पर सेलिब्रिटी टॉक शो ‘‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’’ की मेजबानी की थी. उन्होंने 1972 से 1993 तक इस शो की मेजबानी की जिसके दौरान उन्होंने भारतीय फिल्म उद्योग के कई बड़े हस्तियों का इंटरव्यू लिया. 

गोविंदा के 'स्वर्ग’ फिल्म में निभाई थी भूमिका 
'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ के मेजबान के रूप में काम करने के दौरान तबस्सुम ने छिटपुट रूप से फिल्मों में काम करना जारी रखा था. उन्होंने 1985 की फीचर फिल्म ’तुम पर हम कुर्बान’ के साथ अपने निर्देशन की भी शुरुआत की थी. उनकी आखिरी फिल्म 1990 में राजेश खन्ना और गोविंदा-स्टारर ’स्वर्ग’ थी जिसमें उन्होंने अतिथि कलाकार की भूमिका निभाई थी. 2000 के दशक में, वह डेली सोप ’प्यार के दो नामः एक राधा, एक श्याम’ में दिखाई दीं थी. 

'तबस्सुम टॉकीज’ के नाम से चलाती थीं यूट्यूब चैनल 
बदलती दुनिया को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने यूट्यूब पर अपना चैनल लॉन्च किया, जिसे ,तबस्सुम टॉकीज’ के नाम से जाना जाता था. इस चैनल पर वह बेटे होशंग के साथ, दिग्गज फिल्मी अभिनेताओं और हस्तियों की जिंदगी और बीते जमाने की फिल्मों पर चर्चा करते थे. 2021 में, तबस्सुम ने कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद 10 दिन अस्पताल में बिताए थे. उस वक्त, उनके बेटे ने अफवाहों को खारिज कर दिया था कि दिग्गज अभिनेत्री अल्जाइमर जैसी बिमारी से पीड़ित हैं. 


Zee Salaam