`कश्मीर से हूं, पत्थर बाज नहीं हूं`, कहने वाले एक्टर ने इस्लाम के लिए छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री
पिछले दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने अचानक एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को बताया था कि वो अब शोबिज को अलविदा कह रही हैं और अब वे इस्लाम के रास्ते पर चलेंगी.
नई दिल्ली: पिछले दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने अचानक एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को बताया था कि वो अब शोबिज को अलविदा कह रही हैं और अब वे इस्लाम के रास्ते पर चलेंगी. सना खान के बाद अब खबर आ रही है कि रोडीज रिवोल्यूशन (Roadies Revolution) फेम साकिब खान (Saqib Khan) ने भी फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है.
साकिब का कहना है कि वो इस्लाम के रास्ते पर चलेंगे. इसके ऐलान उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके दिया है. साकिब ने लिखा,'भाइयों और बहनों, उम्मीद है आप सब ठीक होंगे. आज की मेरी पोस्ट में मैं ये ऐलाल कर रहा हूं कि मैंने शोबिज को अलविदा कह दिया है. अब मैं आगे कोई भी मॉडलिंग या एक्टिंग से जुड़े काम नहीं करूंगा.'
Owaisi की पार्टी के नेता का लड़कियों के साथ BOLD डांस VIRAL, अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज
काम की नहीं थी कमी
उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं कि काम नहीं था मेरे पास इसलिए मैंने हार मान ली. बस अल्लाह की मर्जी नहीं थी. जरूर कुछ अच्छा और बेहतर अल्लाह ने सोचा होगा मेरे लिए. इंशाअल्लाह. साकिब खान की इस पोस्ट सभी तरह के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. जिनमें कुछ साबिक के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ विरोध भी कर रहे हैं.
मैं कश्मीर से हूं और मैं पत्थर बाज नहीं हूं
बता दें कि साकिब खान रोडीज ऑडिशन (Roadies Audition) में दिए अपने परिचय को लेकर चर्चा में आए थे. रोडीज में साकिब ने अपना परिचय देते हुए कहा था, 'हेलो, मैं कश्मीर से हूं और मैं पत्थरबाज नहीं हूं.
लग्जरी कार में गाय को किया किडनैप, CCTV में कैद हुई वारदात, देखिए खौफनाक VIDEO
सना खान और जायरा वसीम भी उठा चुकी हैं यही कदम
याद रहे कि इससे पहले सना खान खान (Sana Khan) ने भी फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहा था और अल्लाह के बताए रास्ते पर चलने की बात कही थी. फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने के कुछ दिन बाद ही सना खान ने गुजरात के मौलाना मुफ्ती सैय्यद अनस से निकाह कर लिया था. इससे भी दंगल गर्ल के नाम मशहूर जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने इस्लाम के लिए शोबिज को अलविदा कहा था. उनके इस फैसले पर उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के विरोध का सामना करना पड़ा था.
ZEE SALAAM LIVE TV