`आदिपुरुष` के समर्थन में उतरी `सीता` का रोल निभाने वाली अभिनेत्री कृति सेनन की मां; इन्स्टा पर लिखा पोस्ट
Bollywood News: हिन्दी फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ में भारी विरोध के बाद फिल्म में अदाकार कृति सेनन की मां ने अपना समर्थन इंस्टाग्राम पर पोस्ट पर लिख कर दिया. पोस्ट पर अलग अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रही है.
Bollywood News: हिन्दी फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ में भारी विरोध के बाद फिल्म में अदाकार कृति सेनन की मां ने अपना समर्थन दिया है. सेनन की मां ने समर्थम देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा और कहा कि गीता में किसी इंसान की गलतियों को देखने की नहीं बल्कि भावनाओं को समझने की बात कही है.
सेनन की मां ने पोस्ट में लिखा कि जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी और उन्होंने इसका मतलब भी समझाकर लिखा इसका मतलब है कि अच्छी सोच और नज़रिये से देखो तो दुनिया खुबसबरत ही दिखेगी. और इस पर अदाकार की मां ने लिखा कि राम ने ही हमें सिखाया है कि शबरी के बेर में उसका मुहब्बत देखो नकी ये कि वो झूठे थे.अदाकारा की मां ने कहा कि भगवान राम ने खुद हमें शबरी के बेर में प्यार खोजना सिखाया और इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि शबरी ने झूठ बोला. और किसी इंसान की गलतियों पर गौर नहीं करें बल्कि उनकी भावनाओं पर गौर करें. जय श्री राम.
कृति सेनन की छोटी बहन पोस्ट पर दिया जवाब
कृति सेनन की मां के पोस्ट पर अदाकार की छोटी बहन नुपुर ने जवाब देते लिखा कि एकदम सही, वहीं दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने टिप्पणी की बिल्कुल सच. लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर मां को नसीहत देते हुए कहा कि
आपको इस हिंदू विरोधी फिल्म का आंख बंदकर समर्थन नहीं करना चाहिए. बल्कि आप अपनी बेटी को हिंदू विरोधी के बजाय हिंदू के मूल्यों को सिखाना चाहिए.
फिल्म डायलॉग पर नाराज
फिल्म आदिपुरुष को निर्देशित किया है ओम राउत ने जो कि रामायण का एक नाटकीय पुनर्कथन है. फिल्म रिलीज होने के बाद लगातार निर्देशक से सवाल किये जा रहे हैं. इस फिल्म पर देश के कई फिल्म शमीक्षकों ने और देश के हिन्दू धर्मावलंबियों ने इस फिल्म के कुछ शब्दों पर अपना निराशा जाहिर किया है. जिनमें से कुछ संवाद ये है 'मरेगा बेटे', 'बुआ का बगीचा है क्या' और जलेगी तेरे बाप की डायलॉग शामिल है.
फिल्म से हटाए गए ये डायलॉग
फिल्म आदिपुरुष में आलोचना के बाद पिल्म के निर्माता ने डायलॉग को नया रूप दिया है. इस फिल्म में भगवान राम के किरदार में प्रभाष और देवी सीता के किरादर में अदाकारा कृति सेनन, लक्ष्मण के किरदार में सनी सिंह और रावण के किरदार में अली खान हैं.
नेपाल पहुंचा विवाद
फिल्म का विवाद पड़ोसी देश नेपाल भी पहुंच गया और वहां पर इस मूवी को बैन लगा दिया है. काठमांडू के महापौर( मेयर ) बालेंद्र शाह फिल्म में डायलॉग विवाद पर प्रतिबंध लगया है. मेयर के फैसले के एक घंटे के अंदर ही पोखरा के महापौर ने नेपाल में सुबह से शुरु होने वाली इंडियण फिल्मों को रोक दिया. दोनों मेयर ने तीन हॅाल को चिट्ठी लिखा था जिसमें भारतीय फिल्म को हटाने का आदेश दिया था जिसके बाद आदिपुरुष के जगह नेपाल में हॅालीवुड और नेपाली फिल्म को स्क्रीनिंग किया.