अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के आ रहे हैं अच्छे दिन, इस नई फिल्म में लीड रोल निभाने का मिला ऑफर
हाल ही में रिया चक्रवर्ती को “द टाइम्स 50 मोस्ट डिजायरेबल विमिन 2020’’ की सूची में टॉप रैंकिंग दी गई थी. अब खबरें आ रही हैं कि रिया को पौराणिक कहानी महाभारत से प्रेरित एक बड़ा प्रॉजेक्ट ऑफर किया गया है.
मुंबईः कहते हैं रात चाहे कितनी ही अंधेरी और डरावनी क्यों न हो वह ढल ही जाती है और हर काली रात के बाद एक उजली सुबह होती है. फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के संदिग्द्ध मौत और उसके बाद ड्रग्स केस में फंसी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की जिंदगी से भी शायद स्याही का सफर अब खत्म होने वाला है. हाल ही में रिया चक्रवर्ती को “द टाइम्स 50 मोस्ट डिजायरेबल विमिन 2020’’ की सूची में टॉप रैंकिंग दी गई थी. अब खबरें आ रही हैं कि रिया को पौराणिक कहानी महाभारत से प्रेरित एक बड़ा प्रॉजेक्ट ऑफर किया जा सकता है। जराया के मुताबिक, इस प्रॉजेक्ट में महाभारत और द्रौपदी के किरदार को बहुत ही खास अंदाज और अलहदा तरीके से पेश किया जाएगा।
“द्रौपदी” में मिला लीड रोल का ऑफर
जराया के मुताबिक, महाभारत की द्रौपदी के किरदार पर बनने वाली फिल्म “द्रोपदी’’ में लीड रोल के लिए रिया चक्रवर्ती को ऑफर किया गया है. हालांकि बात भी शुरूआती फेज में ही है, लेकिन उम्मीद है कि रिया इस रोल के लिए हां करने वाली हैं. अभी वह इस पर विचार रही हैं। द्रोपदी पर बनने वाली यह फिल्म मॉडर्न दुनिया पर आधारित होगी और इस लिहाज से यह किरदार रिया के लिए काफी फिट होगा.
“चेहरे’’ में भी नजर आएंगी रिया
पिछले कुछ महीनों से रिया सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं और अलग-अलग पोस्ट्स शेयर कर रही हैं। सूत्रों की माने तो वह लोगों से काम भी मांग रही थीं ताकि जिंदगी को फिर से पटरी पर लाया जा सके. रिया अब फिल्म “चेहरे’’ में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी, अन्नू कपूर, रघुवीर यादव जैसे बड़े अदाकार शामिल हैं. फिल्म तैयार है और सिनेमाघरों में रिलीज होने की इसकी तारीख भी तय थी, लेकिन कोविड महामारी की वजह से रिलीज की डेट टाल दी गई है.
Zee Salaam Live Tv