`लाल सिंह चड्ढा` और `रक्षा बंधन` के टकराव पर अक्षय कुमार ने कही दिल जीत लेने वाली बात?
11 अगस्त को फिल्म `लाल सिंह चड्ढा` और `रक्षा बंधन` रिलीज हो रही है. एक ही दिन दोनों फिल्मों के रिलीज होने पर टकराव होगा. इस पर अक्षय कुमार ने अपनी राय रखी है.
मुंबई: अक्षय कुमार की नई फिल्म 'रक्षा बंधन' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह लोगों को खूब पसंद आ रहा है. फिल्म में कॉमेडी के साथ इमोशन भी है. फिल्म बहन भाई के प्यार पर आधारित है. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आने वाली है. लेकिन अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस फिल्म की टक्कर लाल सिंह चड्ढा से होने वाली है. दोनों फिल्में एक ही दिन सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली हैं. इस पर एक्टर अक्षय कुमार का रिएक्शन आया है.
मंगलवार को 'रक्षा बंधन' फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने के बाद अक्षय कुमार ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उनसे आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से उनकी फिल्म के टकराव के बारे में पूछा गया जो 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है.
इस पर अक्षय कुमार ने जवाब दिया कि "यह क्लैश नहीं है. बल्कि दो अच्छी फिल्में साथ में आ रही हैं और यह एक बड़ा दिन है. कोविड-19 की वजह से कई फिल्में रिलीज नहीं हो पाई हैं और कई अभी भी रिलीज डेट का इंतजार कर रही हैं तो ये नेचुरल है कि कई फिल्में साथ में रिलीज होंगी. मैं आशा करता हूं कि दोनों फिल्में अच्छी चलें."
यह भी पढ़ें: Nora fatehi hot: नोरा फतेही ने एक बार फिर दिखाया हॉट अवतार, लेकिन लोग करने लगे अजय देवगन को ट्रोल
ख्याल रहे कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलिवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का रीमेक है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला है.
'रक्षा बंधन' में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) हैं. इससे पहले दोनों पहली बार फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' में साथ नजर आए थे. इस जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था. ऐसे में दोनों एक बार फिर से आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
Video: