Pushpa-2: पुष्पा फिल्म देखने गई औरत की हुई मौत; अल्लू अर्जुन ने दिए इतने लाख रुपये
Pushpa 2 creening Stampede: `पुष्पा 2: द रूल` की स्पेशन स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा संगीन तौर से जख्मी हो गया. साउथ के एक्टर अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.
Pushpa 2 creening Stampede: साउथ के जाने माने एक्टर अल्लू अर्जुन ने 4 दिसंबर को 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ वाली घटना पर अपनी संवेदना जाहिर की है. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. हादसे में 39 साल के रेवती नाम की महिला की मौत हो गई, जबकि उसके 9 साल के बेटे श्री तेज का इलाज चल रहा है. वीडियो में, अल्लू अर्जुन ने बताया कि वह और पुष्पा की पूरी टीम पीड़ित परिवार के साथ एकजुटता से खड़ी रहेगी.
क्या बोले अल्लू अर्जुन?
वीडियो को कैप्शन के साथ साझा किया गया था, "संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना से बहुत दुखी हूं. इस अकल्पनीय कठिन वक्त में मेरी हार्दिक संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं. मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे इस दर्द में अकेले नहीं हैं. मैं परिवार से मिलूंगा. मैं इस कठिन सफर से गुजरने में उनकी मदद करने के लिए हर मुम्किन मदद करने के लिए तैयार हूं."
वीडियो देखें:
पीड़ित परिवार का सपोर्ट
अपना सपोर्ट दिखाते हुए अल्लू अर्जुन ने कहा, "पुष्पा टीम की ओर से, हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना जाहिर करते हैं. हम समझते हैं कि कोई भी लफ्ज या काम कभी भी आपके नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता है. हम भावनात्मक रूप से आपके साथ खड़े हैं और इस कठिन वक्त में आपका सपोर्ट करने के लिए अपनी क्षमता के मुताबिक सब कुछ करेंगे."
अल्लू अर्जुन ने दिया 25 लाख का योगदान
इसके बाद पुष्पा एक्टर ने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए 25 लाख रुपये का योगदान दिया. उन्होंने कहा, "सद्भावना के तौर पर मैं परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद देना चाहता हूं. इसके अलावा, हम घायल सदस्यों की देखभाल करने के लिए इलाज का ध्यान रखेंगे. यह दिखाने का हमारा तरीका है कि हम आपके लिए हैं, खासकर परिवार के बच्चों के लिए." अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस से भविष्य में सावधान और सतर्क रहने की भी गुजारिश की है.
क्या है पूरा मामला?
'पुष्पा 2: द रूल' फिल्म के लिए खास शो 4 दिसंबर को आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बेंगलुरु के चुनिंदा सिनेमाघरों में 9.30 बजे निर्धारित किए गए थे. 4 दिसंबर को जब अल्लू अर्जुन अपने परिवार के साथ संध्या थिएटर पहुंचे, तो भीड़ बेकाबू हो गई. रेवती अपने दो बेटों के साथ संध्या थिएटर गई थीं. भीड़भाड़ की वजह से रेवती और उनका बेटा बेहोश पाए गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. रेवती को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि श्री तेज की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. 'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज हुई. यह फिल्द ही OTT नेटफिलिक्स पर रिलीज होगी.