कचरा बीनने वाले हाफिज और हबीबुर की आवाज के कायल हुए आनंद महिंद्रा, जनता से की ये अपील
वायरल वीडियो में हाफिज `अनमोल मोती` फिल्म का गाना `ऐ जाने चमन` को गा रहे हैं.जबकि उनके भाई बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फेमस मूवी `माई नेम इज खान` का गाना `सजदे` गाते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कचरा बीनने वाले दो भाइयों की आवाज अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है. इनके गाने की तारीफ हर तरफ हो रही है. हाफिज और हबीबुर के आवाज की खनक महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा तक पहुंच गई हैं. दोनों भाइयों की आवाज आनंद महिंद्रा को इतना ज्यादा प्रभावित कर दी है कि उन्होंने इनकी मदद करने की ठान ली है. आनंद महिंद्रा इनका वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.
कचरा उठाने का काम करते हैं दोनों भाई
दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में हाफिज और हबीबुर लोगों के घरों से कचरा बीनने का काम करते हैं. काम के दौरान वे अपना पसंदीदा गाना भी गुनगुनाते रहते हैं.दोनो भाइयों के गाने का अलग-अलग वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में हाफिज 'अनमोल मोती' फिल्म का गाना 'ऐ जाने चमन' को गा रहे हैं.जबकि उनके भाई बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फेमस मूवी 'माई नेम इज खान' का गाना 'सजदे' गाते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं.
आनंद महिंद्रा ने किया शेयर
हाफिज और हबीबुर के गाने के वीडियो को आंनद महिंद्रा ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा , अतुल्य भारत मेरे दोस्त रोहित खट्टर ने इन पोस्ट को शेयर किया, जो उन्हें सोशल मीडिया पर प्राप्त हुई. हाफिज और हबीबुर दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में कचरा बीनने का काम करते हैं. प्रतिभा की कोई सीमा नहीं होती.
आनंद महिंद्रा ने की यह अपील
आनंद महिंद्रा ने आगे कहा- इनकी प्रतिभा अभी कच्ची है और इन्हें ट्रेनिंग की सख्त जरूरत है. मैं और रोहित उन्हें संगीत में आगे के ट्रेनिंग के लिए सपोर्ट करना चाहते हैं. क्या दिल्ली में कोई ऐसा शख्स है जो इन्हें शाम को ट्रेनिंग के लिए एक म्यूजिक टीचर ढूंढ दे, क्योंकि ये दोनो भाई पूरे दिन काम करते हैं.
हाफिज और हबीबुर के गाने के वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अब तक ट्विटर पर इनके वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. जबकि 7 हजार लोगों ने लाइक्स किया है और आठ सौ से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है.
LIVE TV