AR Rahman Birthday: दुनियाभर के जाने-माने सिंगर एआर रहमान (AR Rahman) अपने संगीत की वजह से लोगों के दिलों में बसते हैं.लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं. उनके गाने और म्यूजिक दिल को एक अलग ही सुकून देते हैं. एआर रहमान अपने धर्म को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं, क्योंकि उन्होंने हिंदू धर्म को छोड़कर इस्लाम कबूल कर लिया था. सिंगर हर साल 6 जनवरी को अपना बर्थडे मनाते हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनके धर्म बदलने के पीछे की एक रोचक कहानी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एआर रहमान कब मुसलमान बने थे?
ए. आर. रहमान का जन्म हिंदू परिवार में हुआ था. उनका असली नाम दिलीप कुमार था, लेकिन साल 1989 में, जब वह 23 साल के थे, उन्होंने इस्लाम अपनाया और नाम को ए. आर. रहमान में बदल दिया. साल 2000 में बीबीसी टॉक शो में, उन्होंने अपने इस्लामी धर्म को अपनाने की कहानी साझा की. उन्होंने बताया कि उन्हें अपना नाम दिलीप कुमार पसंद नहीं था, क्योंकि वह उनकी फोटो से मेल नहीं खाता था.


धर्म बदलने की वजह?
ए. आर. रहमान के पिता के आखिरी दिनों में, उनका इलाज एक सूफी ने किया था. एआर रहमान, जब कुछ सालों बाद सूफी से फिर मिले, तो उनकी बातों से वह बहुत प्रभावित हए और उन्होंने दूसरा धर्म अपनाने का फैसला किया.


एआर रहमान विश्व स्तर पर भारतीय संगीतकार, गायक और संगीत निर्माता हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री पर उनका प्रभाव बहुत बड़ा है, और उन्होंने बहुत से गाने गाए हैं. जैसे 'दिल से रे', 'छैया-छैया', 'जय हो', 'तेरे बिना' आदि.