AR Rahman: बेहतरीन सिंगर एआर रहमान (A. R. Rahman) के लोग दिवाने हैं. लेकिन हाल ही में पुणे में सिंगर का लाइव कंसर्ट रोक दिया गया. रहमान पुणे में लाइव कंसर्ट कर रहे थे. पुलिस ने बीच कंसर्ट में आकर दखल दिया जिसकी वजह से उनको कंसर्ट रोकना पड़ा. पुलिस ने रात 10 बजे के बाद शोर शराबा नहीं करने का हवाला दिया. इसके बाद उनका कंसर्ट रोक दिया गया. कंसर्ट रुकने से एआर रहमान के फैंस नाराज हो गए. काफी बवाल के बाद ए आर रहमान की प्रतिक्रिया आई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एआर रहमान शेयर किया वीडियो


एआर रहमान ने ट्विटर पर एक वीडियो ट्विट किया है. इसमें देखा जा सकता है कि एआर रहमान परफॉर्म कर रहे हैं. इसी दरमियान बीच प्रोग्राम में पुलिस आती है. वीडियो के साथ एआर रहमान ने कहा कि "क्या हम सभी के कल मंच पर रॉकस्टार पल था? मुझे लगता है कि हमने किया! हम दर्शकों के प्यार से भरे हुए थे और अधिक देना चाहते थे. पुणे ऐसी यादगार शाम के लिए एक बार फिर आपका शुक्रिया. यहां हमारे रोलर कोस्टर की सवारी की एक छोटी सी झलक है."



क्या है मामला?


दरअसल पुणे के राजा बहादुर मिल इलाके में 10 बजे के बाद कॉन्सर्ट करने की इजाजत नहीं थी. वताया जाता है कि शो का वक्त रात 8 बजे से रात 10 बजे तक था. शो 10 बजे से ऊपर जा चुका था. इसी वजह से पुलिस को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा.  


मशहूर हैं एआर रहमान


एआर रहमान बेहतरीन सिंगर हैं. उन्होंने बॉलीवुड के लिए कई बेहतरीन गाने गाए हैं. एआर रहमान ऑस्कर अवार्ड विनिंग सिंगर हैं. उनके गाने देश ही नहीं विदेशों में खूब सुने जाते हैं. वह अकसर सुर्खियों में भी रहते हैं. एआर रहमान ने रोजा फिल्म में म्यूजिक देकर अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की. 


इसी तरह की खबरें zeesalaam.in पर जाएं.