Arijit Singh Injured: कई बार सिंगर्स का फैन बेस उनके लिए मुसीबत बन जाता है. ऐसा ही कुछ मश्हूर भारतीय सिंगर अरिजीत सिंह के साथ हुआ. जो इन दिनों भारत की सैर पर हैं और अलग-अलग ईवेंट्स कर रहे हैं. हाल ही में उनका शो महाराष्ट्र के औरंगाबाद में था. जहां ये हादसा पेश आया है. जिनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.


अरिजीत सिंह शो के दौरान हुए चोटिल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह एक फैन को फटकार लगाते दिख रह हैं. ये फैन उनको हाथ पकड़कर खीचने की कोशिश कर रहा था. इसी को लेकर अरिजीत गुस्सा हो गए और फैन को फटकार लगा दी. वीडियो में अरिजीत सिंह फैन को कहते नजर आ रहे हैं कि तुमने मेरा हाथ क्यों खीचा. अब मैं अपना हाथ भी नहीं हिला पा रहा हूं.



अरिजीत सिंह वीडियो में कहते दिख रहे हैं "मैं चाहता हूं कि आ लोग मजे करें. अगर मैं परफॉर्म नहीं कर पाउंगा, तो आप मजे भी नहीं कर पाएंगे. आम मुझे इस तरह खीच रहे हैं. अब मेरा हाथ शेक कर रहा है. क्या मुझे छोड़ देना चाहिए. जिसके जवाब में ऑडिएंस ने कहा Noooo.


इसके अलावा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक फैन उनके हाथ को खीचता दिख रहा है. जिसके बाद अरिजी ने अपना आपा खोया और चोटिल होने के साथ शो को छोड़ दिया. इसके साथ अरिजीत सिंह ने अपने फैंस से गुजारिश करते हुए कहा कि हमेशा आर्टिस्ट की इज्जत करें. हालांकि उन्हें स्टेज पर ट्रीमटमेंट दिया गया, जिसके बाद उन्होंने अपने परफॉर्मेंस जारी किया.


आपको जानकारी के लिए बता दें अरिजीत सिंह के लाखों लोग चाहने वाले हैं. वह अकसर सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते रहते हैं. अरिजीत सिंह को उनके हंबल नेचर के लिए भी जाना जाता है.