Amrita Pandey Passes Away: बिहार पुलिस के मुताबिक भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडे पिछले हफ्ते 27 अप्रैल को बिहार के भागलपुर में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं. पुलिस को शक है कि 27 साल की एक्ट्रेस की मौत आत्महत्या से हुई है. पुलिस इस मामले में और जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि उसने अपनी मौत से पहले एक गुप्त व्हाट्सएप स्टेटस पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था, "दो नाव में सवार थी उसकी जिंदगी, हमने अपनी नाव डुबा के उसका सफर आसान कर दिया." पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चल रहा था इलाज
अमृता के परिवार ने कहा कि वह अपने करियर को लेकर चिंतित थीं, क्योंकि उन्हें मतलब भर का काम नहीं मिल रहा था और वह अवसाद में थीं. परिवार ने कहा कि उसका अवसाद का इलाज चल रहा था.


पति के साथ रहती थीं
एक्ट्रेस अपने पति, चंद्रमणि झांगड़, जो एक एनीमेशन इंजीनियर हैं, के साथ मुंबई में रहती थीं. वह 18 अप्रैल को अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए भागलपुर गई थी. शादी के बाद उनके पति घर लौट आए लेकिन अमृता ने वहीं रुकने का फैसला किया.


खेसाली लाल यादव के साथ आईं नजर
एक्ट्रेस भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ 'दीवानापन' में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने हिंदी फिल्मों, टीवी शो और वेब सीरीज में भी काम किया. वह वेब सीरीज 'परिशोध' में अपनी भूमिका के लिए भी जानी जाती हैं.


मामले की होगी जांच
नगर पुलिस अधीक्षक श्री राज ने कहा कि हम इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराएंगे. एक टीम गठित कर दी गई है, परिजनों से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.