Big Boss 17 Winner मुनव्वर फारुकी ट्रॉफी लेकर पहुंचे डोंगरी, सड़कों पर फैंस की उमड़ी भीड़
Big Boss 17 Winner: `बिग बॉस 17` के विजेता मुनव्वर फारुकी ( Bigg Boss-17 Winner ) जब ट्रॉफी लेकर डोंगरी इलाके में पहुंचे तो उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. सड़कों पर लाखों की तादाद में फैंस मुनव्वर की एक झलक पाने के लिए टूट पड़े.
Munawar Faruqui: रियलिटी टेलीविजन शो 'बिग बॉस 17' के विजेता कॉमेडियन-संगीतकार मुनव्वर फारुकी ( Bigg Boss-17 Winner ) ट्रॉफी लेकर जब डोंगरी इलाके में पहुंचे तो उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ की वजह से मुनव्वर को डोंगरी के सड़कों काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि, उन्होंने अपने कार से बाहर निकलकर प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान वह ऑफ व्हाइट जैकेट और ब्लैक जींस पहने नजर आए. बता दें कि मुनव्वर का डोंगरी में ही फ्लैट है, जहां वो अपने परिवार वालों के साथ रहते हैं.
मुनव्वर ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये से ज्यादा रकम और एक हुंडई क्रेटा कार भी अपने साथ घर लेकर आए. बिग बॉस घर के अंदर 105 दिन बिताने के बाद मुनव्वर दूसरे चार टॉप दावेदारों में अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी के साथ अपनी जगह बनाए रखा.
इन मशहूर सेलिब्रिटी ने मुनव्वर का किया सपोर्ट
'बिग बॉस 17' घर के अंदर मुनव्वर को बादशाह, रफ़्तार, एमिवे बंटाई, गणेश आचार्य, करण कुंद्रा, एमसी स्टेन और प्रिंस नरूला जैसे कई मशहूर सेलिब्रिटी दोस्तों ने बहुत सपोर्ट किया. मुनव्वर की वजह से ये शो इस बार काफी विवादों में भी रहा. लेकिन फिर भी मुनव्वर ने इस रियलिटी शो की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. शो जीतने के बाद उन्होंने 'शो' के होस्ट सलमान खान के साथ ट्रॉफी पकड़े हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की.
कॉमेडियन मुनव्वर ने बिग बॉस घर के अंदर रहनुमाई के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आभार भी व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने अपने फैंस को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद भी दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “बहुत-बहुत शुक्रिया जनता, आपके प्यार और सपोर्ट के लिए, आखिरकार ट्रॉफी डोंगरी आ ही गई. रहनुमाई के लिए बड़े भाई सलमान खान सर को खुसूसी शुक्रिया."
इस जीत के साथ दो रियलिटी शो के विजेता बने मुनव्वर
बता दें कि शो के दौरान मुनव्वर का सफर कठिन भरा है, उन्होंने फाइनल में एक्टर अभिषेक कुमार को हराकर ट्रॉफी जीता. इसके साथ ही कॉमेडियन मुनव्वर दो रियलिटी शो के विजेता बन गए हैं. इससे पहले वो कंगना रनौत द्वारा होस्ट किया गया स्ट्रीमिंग रियलिटी शो 'लॉक अप' में भी विजेता बने थे. अब सलमान खान द्वारा होस्ट किया गया 'बिग बॉस 17' को अपने नाम किया.