Isha Koppikar Ajmer Dargah: पूरी दुनिया में मशहूर अजमेर शरीफ दरगाह पर हर खास और आम हाजिरी देते रहे हैं. दरगाह पर हाजिरी देने से बॉलीवुड हस्तियां भी अछूती नहीं हैं. किसी न किसी मौके पर फिल्मी हस्तियां अपनी हाजिरी र्दज कराने के लिए ख्वाजा गरीब नवाज के आस्ताने पर पहुंच जाती हैं. इस कड़ी में फ़िल्म अदाकारा ईशा कोप्पिकर ने ख्वाजा के दर पर हाजिरी लगाई. अदाकारा ने अपने साथियों के साथ आस्ताने पर हाजिरी दी. ईशा कोप्पिकर ने सूफी हजरत ख्वाजा गरीब नवाज रहमातुल्लाह अलैहि की बारगाह में अकीदत का नजराना पेश किया. दरगाह पहुंचने पर ख़ादिम सैय्यद कुतबुद्दीन सखी ने ईशा और उनकी बेटी रियाना को दरगाह की ज़ियारत करवाई और दस्तारबन्दी करके तबर्रुक पेश किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ख्वाजा साहब का करम बना रहेगा: ईशा
इस मौके पर फिल्म एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर और फिल्म प्रोड्यूसर हरविन्द सेहगल ने मीडिया से गुफ़्तगू में बताया कि, जिंदगी में कामयाबी के लिए ख्वाजा साहब की चौखट पर आए हैं. उनकी मुख़्तलिफ़ शार्ट फ़िल्म,ड्रामे और वीडियो सांग्स, अल्बम भी मार्किट में आये है और कुछ प्रोजेक्ट्स पर भी काम चल रहा है. इसी तरह अदाकारा ईशा कोप्पिकर ने बताया कि, 12 साल बाद वो अजमेर हाजिरी देने आई है और उन्हें उम्मीद है कि, ख्वाजा साहब का करम हमेशा उनकी ज़िंदगी पर  बना रहेगा और जीवन में उन्हें कामयाबी मिलती रहेगी.  


साल 2000 में शुरू किया था फिल्मी सफर
दरगाह में हाजिरी के दौरान ईशा कोपिकर और हरविन्द सेहगल ने जन्नती दरवाजा पर मन्नत का धागा भी बांधा. बता दें कि, ईशा कोप्पिकर ने अपना फिल्मी सफर 2000 से शुरू किया था,उनकी पहली फ़िल्म "फ़िज़ा"  थी और कृष्णा कॉटेज,एक विवाह ऐसा भी,डॉन,दिल का रिश्ता,डरना मना है,सलाम ए इश्क और मैने प्यार क्यों किया में भी वो अपनी बेहतरीन अदाकारी के जलवे दिखा चुकी हैं. गौरतलब है कि ख्वाजा के दर पर कई बड़े सितारे हाजिरी लगा चुके हैं. 


Report: Mohammed Rais Khan