शिवसेना में शामिल हुईं उर्मिला मांतोडकर, उद्धव ठाकरे की पत्नी ने बांधा रक्षा सूत्र
इस मौके पर अदाकारा ने शिसेना के बानी (संस्थापक) बाल ठाकरे की तस्वीर को नमन किया. बताया जा रहा है कि शिवसेना उर्मिला मातोंडकर को विधान परिषद में भेजने की तैयारी में है.
मुंबई: बॉलीवुड अदाकारा उर्मिला मांतोंडकर ने मंगल के रोज़ शिव सेना का दामन थाम लिया है. उन्होंने महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर उद्धव ठाकरे की मौजूदी में पार्टी की रुक्नियत हासिल की है. इस दौरान मातोश्री में उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे भी मौजूद थीं, जिन्होंने रक्षा सूत्र बांधकर उर्मिला को पार्टी ज्वाइन कराई.
इस मौके पर अदाकारा ने शिसेना के बानी (संस्थापक) बाल ठाकरे की तस्वीर को नमन किया. बताया जा रहा है कि शिवसेना उर्मिला मातोंडकर को विधान परिषद में भेजने की तैयारी में है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास सरकार की तरफ से भेजी गई 12 नामों की सूची में उर्मिला का नाम भी शामिल है.
बता दें कि इससे पहले उन्होंने कांग्रेस में थीं और उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार मिली थी और बाद में उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. कांग्रेस पार्टी छोड़ते वक्त उन्होंने पार्टी की मुंबई इकाई के कामकाज के तरीकों पर सवाल उठाते हुए पार्टी छोड़ दी थी. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि अभिनेत्री अपने सियासी सफर में आगे बढ़ने के लिए किसी दूसरी पार्टी का दामन थाम सकती हैं.
Zee Salaam LIVE TV