नई दिल्ली: मंगलवार को फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने अपने बच्चों के बचपन की एक तस्वीर साझा की. थ्रोबैक फोटो में अर्जुन कपूर और जान्हवी कपूर थे. अर्जुन और उनकी बहन अंशुला कपूर उनकी पहली पत्नी स्वर्गीय मोना शौरी कपूर से बोनी के बच्चे हैं. जान्हवी और खुशी बोनी की दूसरी पत्नी दिवंगत अभिनेता श्रीदेवी की बेटियां हैं. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तस्वीर को शेयर करते हुए बोनी ने लिखा, "हमारी फिल्म खुशी की शूटिंग के दौरान बर्लिंगटन (वरमोंट, USA) में चंचल मूड में अर्जुन और जान्हवी." ख़ुशी 2003 में रिलीज़ हुई और इसमें फरदीन खान और करीना कपूर ने मुख्य भूमिकाएँ निभाईं. यह फिल्म 2000 की तमिल फिल्म कुशी की रीमेक थी.


यह भी पढ़ें: कुमार विश्वास के घर पहुंची पुलिस, भगवंत मान से कहा- केजरीवाल तुम्हें भी धोका देंगे


अर्जुन ने पहले कहा था कि 2018 में श्रीदेवी की मौत के बाद बोनी कपूर के सभी आपस में एक हो गए. कॉफ़ी विद करण पर, जान्हवी ने खुलासा किया था कि वे सभी 'डैड्स किड्स' नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा हैं.


अर्जुन को आखिरी बार भूत पुलिस में देखा गया था जो पिछले साल सितंबर में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. 


Live TV: